Assembly Elections 2023 News: देश में 18वीं लोकसभा चुनाव अगले साल 2024 में अप्रेल से मई के महीने में होने की उम्मीद है, हांलाकि उससे पहले कई बड़े राज्यों में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसका साफ मतलब है कि इस साल चुनावी व्यस्तता पूरी तरह से नजर आने वाली है.
विधानसभा कार्यकाल के अनुसार, साल 2023 में कुल 9 अलग-अलग राज्यों में विधानसभा चुनाव होने थे जिसमें से अब तक सिर्फ चार राज्यों में ही चुनाव हुआ है. त्रिपुरा, मेधालय, नागालेंड और कर्नाटका में विधानसभा चुनाव हो चुके हैं. वहीं मिजोरम, राजस्थान, मध्यप्रदेश, तेलांगना और छत्तीसगढ़ में चुनाव इस साल के अंत तक संभावित हैं.
कर्नाटक में हुए हाई-स्टेक चुनाव, जिसमें कांग्रेस ने बाजी मारी, बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ी प्रतिशपर्धा देखी गई थी. वहीं अब इन पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव आगामी लोकसभा चुनावों के लिए महत्वपूर्ण साबित होने वाले हैं जो चुनावी लड़ाई के मैदान के लिए मंच तैयार करेंगे.
नवंबर-दिसंबर में चुनाव होने की उम्मीद
बता दें की मिजोरम की विधानसभा का कार्यकाल जो 18 दिसंबर 2018 को शुरू हुई थी इस साल के अंत में 18 दिसंबर को समाप्त हो रही है. छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश की विधानसभा भी 3 जनवरी और 6 जनवरी, 2024 को समाप्त हो रही है. राजस्थान और तेलंगाना विधानसभा का कार्यकाल 14 जनवरी और 16 जनवरी 2024 को समाप्त हो जाएगा.
आगामी चुनावी राज्य पर नजर डालें तो इन सबको मिलाकर पांच विधानसभा की कुल 679 सीटों पर चुनाव होना है. अगर लोकसभा सीटों की बात करें तो यहां से कुल 83 सीटों पर अगले साल जंग होगी. हालांकि इन राज्यों में चुनावों की तारीखों की अभी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन यहां नवंबर-दिसंबर में विधानसभा चुनाव होने की उम्मीद है.
राजस्थान विधानसभा चुनाव- 2023
राजस्थान विधानसभा चुनाव की बात करें तो यहां कुल 200 सीट हैं. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार मेजोरिटी में है. इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में यहां बीजेपी और सत्तारूढ़ कांग्रेस के बीच हाई ड्रामा के साथ कांटे की टक्कर होनी की उम्मीद है.
कांग्रेस ने साल 2018 के चुनाव में बीजेपी की वसुंधरा राजे सरकार से सत्ता हांसिल करने में कामयब रही थी. पिछले विधानसभा में बीजेपी सिर्फ 73 सीटों पर ही जीती थी. वहीं इस बार डिप्टी सीएम सचिन पायलट और सीएम गहलोत के बीच बनी दूरी और अंदरूनी कलह से बीजेपी को फायदा हो सकता है.
मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव- 2023
मधयप्रदेश जैसे बड़े राज्य में भी आगामी विधानसभा चुनाव में बेहतरीन मुकाबला देखने को मिल सकता है. इस राज्य में कुल 230 विधानसभा सीटें हैं. वहीं यहां कुल 29 लोकसभा सीट भी है जो कई मायनों में राजनीतिक पार्टियों के लिए अहम है. मध्यप्रदेश में बीजेपी की सरकार है जिसका बागडोर सीएम शिवराज सिंह चौहान के हांथों में है, वहीं कांग्रेस राज्य की प्रमुख विपक्षी दल है.
इस राज्य में भी काफी रोचक मुकाबला होने की संभावना है. पिछले विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस ने यहां सरकार बनाई थी, लेकिन सालभर के अंदर ही इसका पतन हो गया. जिसके बाद, तत्कालीन सीएम कमल नाथ को पद छोड़ना पड़ा था और बाजेपी के शिवराज सिंह चौहान सत्ता में लौटे थे.
छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव- 2023
छत्तीसगढ़ राज्य को देखे तो यहां विधानसभा की कुल 90 सीटें हैं, और यहां की सत्ता मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पास है. साल 2018 में हुए पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी बनकर सरकार में आई थी. कांग्रेस को कुल सीटों में 68 सीटें आई थी जबकि बीजेपी केवल 16 सीटों पर ही जीत दर्ज कर सकी थी. छत्तीसगढ़ में लोकसभा की 11 सीटें और राज्यसभा की पांच सीटें हैं.
मिजोरम विधानसभा चुनाव- 2023
मिजोरम में विधानसभा के 40 सीटें है. यहां की प्रमुख और सत्तारूढ़ दल मीजों नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) है जिसकी एनडीए के साथ राज्य में सरकार है. हांलाकि क्षेत्रीय पार्टी के तौर पर एमएनएफ की गठबंधन सरकार फिर से सत्ता में लौटने के लिए तैयार दिख रही है. 2018 विधानसभा चुनाव में मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) सरकार ने 26 सीटों पर जीत कर सरकार में आई थी. कांग्रेस को केवल 5 सीटें मिली थी.
तेलंगाना विधानसभा चुनाव- 2023
तेलंगाना में कुल 119 विधानसभा सीटें है, जबकी राज्य में 17 लोकसभा सीट और 7 राज्यसभा सीटें हैं. तेलंगाना में बीआरएस की सरकार है जिसके मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव हैं. केसीआर के लिए इस बार के चुनाव में सत्ता हांसिल करना आसान नहीं रहने वाला है. राज्य में इस बार त्रिकोणीय मुकाबला होने के आसार हैं. जिसमें बीजेपी, कांग्रेस और भारत राष्ट्र समिति में टक्कर की उम्मीद है.