नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियां कमर कस चुकी है. तोड़-गठजोड़ भी जारी है. राजनीतिक पार्टियां सिंगर सपना से लेकर बॉलीवुड के बड़े दिग्गजों तक को चुनावी मैदान में उतारना चाहती हैं. अब ऐसी खबरें हैं कि बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर कांग्रेस के टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ सकती हैं.
खबरों के मुताबिक कांग्रेस इस अभिनेत्री को North Mumbai सीट पर अपना उम्मीदवार बना सकती है. उम्मीदवारी मिलते ही उर्मिता मातोंडकर तुरंत पार्टी में शामिल होंगी. इसी सीट से मराठी कलाकार आसावरी जोशी और टीवी कलाकार शिल्पा शिंदे के नाम भी है.
मुम्बई नार्थ वेस्ट सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार संजय निरुपम के मुताबिक जिस उत्तर मुंबई सीट को उन्होंने छोड़ा है वहां से कोई कांग्रेस का नेता चुनांव लड़ने को तैयार नहीं. पिछली बार निरुपम यहां से साढ़े 4 लाख वोटों से हारे थे. यही वजह है कि इस बार कांग्रेस यहां से अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर को उतारने के लिए उन्हें मना रही है.
मुंबई कांग्रेस के नेता संजय निरुपम और मुंबई कांग्रेस प्रेसीडेंट मिलिंद देवरा ने इस बात की पुष्टि की है. संजय निरुपम ने बताया, ''हमने उनसे मुलाकात की है. हमने उनसे अनुरोध किया है कि वो नॉर्थ मुंबई लोकसभा सीट से चुनाव लड़ें.''
कांग्रेस नेताओं को लगता है कि उर्मिला मातोंडकर उनका ये प्रपोजल स्वीकार कर लेंगी और इस सीट पर उन्हें भारी मतों से जीत मिलेगी.
अभी इस सीट से बीजेपी के गोपाल शेट्टी सांसद हैं. उन्हीं के खिलाफ कांग्रेस उर्मिला मातोंडकर को चुनावी मैदान में उतारना चाहती है.
इस सीट से अभिनेता गोविंदा भी कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं. गोविंदा ने 2004 को लोकसभा चुनाव में इस सीट पर 5 बार सांसद रहे राम नाइक को हरा दिया था. 2009 में इस सीट से संजय निरूपम सांसद बने. इसके बाद 2014 में ये सीट कांग्रेस के हाथ से निकल गई.
ये सीट बीजेपी का गढ़ है. मुंबई की 6 लोकसभा सीटों पर 29 अप्रैल को वोटिंग होनी है.
फिल्मों की बात करें तो उर्मिला मातोंडकर रंगीला, जुदाई, सत्या, कौन, भूत, मस्त, दिल्लगी, जंगल जैसी फिल्मों में बेहतरीन एक्टिंग करके दर्शकों का दिल जीत चुकी है.
कुछ समय पहले उर्मिता फिल्क 'ब्लैकमेल' के गाने 'बेवफा ब्यूटी' में नज़र आईं थीं.