मुंबई:  रंगीला फिल्म की मिली यानी उर्मिला मातोंडकर अब सिल्वर स्क्रीन के बाद सियासत में दस्तक दे रही हैं. उर्मिला आज कांग्रेस का हाथ थाम सकती है और मुंबई की उत्तरी सीट पर चुनावी ताल ठोक सकती हैं. खबरों के मुताबिक कांग्रेस के लिए मुंबई उत्तर सीट पर कोई भी उम्मीदवार चुनाव लड़ने को तैयार नहीं था. इसलिए पार्टी इस सीट पर किसी ऐसे उम्मीदवार को उतारना चाहती है जो बीजेपी से टक्कर ले सके. उर्मिला मातोंडकर आज राहुल गांधी से भी मुलाकात कर सकती हैं.


पिछली बार निरुपम यहां से साढ़े 4 लाख वोटों से हारे थे. यही वजह है कि इस बार कांग्रेस यहां से अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर को उतार सकती है. इसी सीट से मराठी कलाकार आसावरी जोशी और टीवी कलाकार शिल्पा शिंदे के नाम भी है. कांग्रेस नेताओं का मानना है कि उर्मिला मातोंडकर उनका ये प्रपोजल स्वीकार कर लेंगी और इस सीट पर उन्हें भारी मतों से जीत मिलेगी. अभी इस सीट से बीजेपी के गोपाल शेट्टी सांसद हैं. उन्हीं के खिलाफ कांग्रेस उर्मिला मातोंडकर को चुनावी मैदान में उतारना चाहती है.


मुंबई उत्तर सीट से अभिनेता गोविंदा भी कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ चुके हैं. गोविंदा ने 2004 को लोकसभा चुनाव में इस सीट पर 5 बार सांसद रहे राम नाइक को हरा दिया था. 2009 में इस सीट से संजय निरूपम सांसद बने, 2014 में ये सीट कांग्रेस के हाथ से निकल गई. ये सीट बीजेपी का गढ़ है, मुंबई की 6 लोकसभा सीटों पर 29 अप्रैल को वोटिंग होनी है.


फिल्मों की बात करें तो उर्मिला मातोंडकर रंगीला, जुदाई, सत्या, कौन, भूत, मस्त, दिल्लगी, जंगल जैसी फिल्मों में बेहतरीन एक्टिंग करके दर्शकों का दिल जीत चुकी है. कुछ समय पहले उर्मिता फिल्क 'ब्लैकमेल' के गाने 'बेवफा ब्यूटी' में नज़र आईं थीं.