Uttar Pradesh Assembly By-Polls 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में समाजवादी पार्टी (SP) और कांग्रेस (Congress) ने मिलकर शानदार प्रदर्शन किया. दोनों के गठबंधन ने बीजेपी को प्रदेश में करारी शिकस्त दी, लेकिन बहुत जल्द अब इस गठबंधन को अग्निपरीक्षा से गुजरना होगा.
दरअसल, यूपी में विधानसभा की दस सीटों पर उपचुनाव होने हैं. अब माना जा रहा है कि लोकसभा चुनाव की सफलता को देखते हुए कांग्रेस और समाजवादी पार्टी यहां भी एक साथ चुनाव लड़ेगी. हालांकि सीट बंटवारे की राह इतनी आसान नहीं होगी. हालांकि पार्टी सूत्रों का दावा है कि गठबंधन पर जल्द सहमति बन जाएगी.
इसलिए आसान नहीं सीट बंटवारे की राह
जिन 10 सीटों पर चुनाव होने हैं उनमें से 5 सीट पर सपा के विधायक थे, जबकि बीजेपी के पास 3 सीटें, आरएलडी के पास एक सीट और निषाद पार्टी के पास एक सीट थी. इसमें से आरएलडी के पास मीरापुर सीट थी, जो उसके कोटे में तब आई थी जब वह सपा के साथ गठबंधन में थी. हालांकि अब आरएलडी बीजेपी के साथ है, ऐसे में इस सीट पर नए सिरे से दावा किया जा रहा है. इन सबसे अलग पिछले दिनों कांग्रेस ने इन दसों सीटों वाले जिलों में एक बैठक की थी. इसमें कांग्रेस ने यह बताया कि वह उन्हीं पांच सीटों पर दावेदारी करेगी, जो अभी एनडीए के पास हैं.
पांच-पांच के फॉर्मूले पर सपा को ऐतराज!
कांग्रेस ने तो साफ कर दिया है कि वह उन्हीं सीटों पर दावा करेगी जो एनडीए के पास है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि सपा 5-5 सीटों के फॉर्मूले पर जाने को तैयार नहीं है. वह फिलहाल दो या तीन सीटें ही कांग्रेस को देने का मन बना रही है. एक्सपर्ट का कहना है कि सपा मीरापुर सीट को अपने खाते में जोड़कर देखती है, जबकि इस बार कांग्रेस भी यहां से दावा ठोक सकती है. इससे अलग कांग्रेस अवध और पूर्वांचल की सीट पर भी दावा कर सकती है.
ये भी पढ़ें