Uttar Pradesh Assembly Election 2022: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilsh Yadav Net Worth) ने सोमवार को विधानसभा चुनाव के लिए मैनपुरी जिले की करहल विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल कर दिया. इस दौरान उन्होंने हलफनामे में अपनी संपत्ति का ब्यौरा दिया. अखिलेश की हलफनामे में दी गई जानकारी के मुताबिक उनके पास 40 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है. इस प्रॉपर्टी में बैंकों में मौजूद पैसा समेत सभी चल-अचल संपत्ति शामिल है. अखिलेश यादव के पास 179,237.26 रुपए की नकदी है. वहीं डिंपल यादव (Dimple Yadav Net Worth) की नकदी 332257.78 रुपए है.


अखिलेश यादव के नाम पर 11 बैंक खाते हैं, जिनमें 8 करोड़ से ज्यादा की रकम है. अखिलेश यादव की सालाना आय 83 लाख 98 हजार रुपए है. वहीं 17.93 एकड़ जमीन उनके नाम पर है. पूर्व सीएम के पास 17.22 करोड़ रुपए की गैर खेती वाली जमीन और मकानों का जिक्र भी हलफनामे में किया गया है. हलफनामे के मुताबिक 28.97 लाख का कुल कर्ज अखिलेश यादव के ऊपर है. डिंपल के बैंक खातों में 58 लाख 92 हजार रुपए जमा हैं. डिंपल यादव के पास चल संपत्ति करीब   4 करोड़ 76 लाख और अचल संपत्ति 10 करोड़ रुपए के करीब है. वहीं अखिलेश यादव की बेटी के नाम पर 10 लाख 39 हजार रुपए की संपत्ति का जिक्र हलफनामे में किया गया है. 


नॉमिनिशन से पहले ये बोले अखिलेश


अखिलेश यादव ने नामांकन से पहले कहा कि ये ‘नॉमिनेशन’ (नामांकन) एक ‘मिशन’ है क्योंकि ये चुनाव प्रदेश और देश की अगली सदी का इतिहास लिखेगा. सोमवार को ‘समाजवादी विजय रथ’ से मैनपुरी रवाना होने की तस्वीर के साथ सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, “ये ‘नॉमिनेशन’ एक ‘मिशन’ है क्योंकि यूपी का ये चुनाव प्रदेश और देश की अगली सदी का इतिहास लिखेगा. आइए प्रोग्रेसिव सोच के साथ सकारात्मक राजनीति के इस आंदोलन में हिस्सा लें… नकारात्मक राजनीति को हराएं भी, हटाएं भी. जय हिन्द!!!”


ये क्षेत्र रहा है सपा का गढ़


सपा ने अखिलेश यादव को मैनपुरी जिले की करहल विधानसभा सीट से उम्मीदवार घोषित किया है. करहल विधानसभा क्षेत्र मैनपुरी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र का हिस्सा है जिसका प्रतिनिधित्व समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव करते हैं. उन्होंने कहा, “ये क्षेत्र बिल्कुल घर के पास का क्षेत्र है, घर है, नेताजी का और समाजवादी पार्टी का यहां से बहुत पुराना रिश्ता रहा है और यहां के लोगों ने समाजवादी पार्टी के साथ खड़े होकर एक सकारात्मक राजनीति को आगे बढ़ाया है, मुझे उम्मीद है कि इस चुनाव में जो नकारात्मक राजनीति करते हैं, उत्तर प्रदेश से उनको जनता हटाएगी।”


यादव ने अपनी भावुक अपील में कहा, “यह चुनाव जनता पर छोड़ता हूं, क्योंकि मुझे और जगह जाना है, इसलिए मेरी जनता से अपील है कि समाजवादी पार्टी को न केवल करहल से बल्कि हर क्षेत्र में समाजवादी पार्टी को मौका दें, सपा विकास, खुशहाली और तरक्की के रास्ते पर प्रदेश को ले जाएगी.”


ये भी पढ़ें- ABP Opinion Poll: अखिलेश CM बने तो डिप्टी सीएम कौन होगा, जयंत, आजम या ओम प्रकाश राजभर? जनता ने दिया हैरान करने वाला जवाब


ये भी पढ़ें- Budget Session: राष्ट्रपति के अभिभाषण के दौरान कोविड-19 संबंधी नियमों का उल्लंघन करते नजर आए सांसद