UP Election 2022: अनुराग ठाकुर बोले- 'अहमदाबाद ब्लास्ट के दोषियों के तार सपा से जुड़े, अखिलेश ने ठाना है, आतंकियों को बचाना है'
Anurag Thakur Slams Akhilesh: अनुराग ठाकुर ने कहा है कि आतंकवाद की जब बात आती है तो भाजपा जीरो टॉलरेंस रखती है, वहीं समाजवादी पार्टी का रुख सहयोगवाद का होता है.
![UP Election 2022: अनुराग ठाकुर बोले- 'अहमदाबाद ब्लास्ट के दोषियों के तार सपा से जुड़े, अखिलेश ने ठाना है, आतंकियों को बचाना है' Uttar Pradesh Assembly Election 2022 Anurag Thakur Hits out at Akhilesh Yadav and Samajwadi Party UP Election 2022: अनुराग ठाकुर बोले- 'अहमदाबाद ब्लास्ट के दोषियों के तार सपा से जुड़े, अखिलेश ने ठाना है, आतंकियों को बचाना है'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/19/259ac2afb413602691fda4516643c01a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uttar Pradesh Assembly Election 2022: यूपी के चुनावी माहौल में केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए समाजवादी पार्टी पर तीखा हमला बोला है. अनुराग ठाकुर ने कहा है कि आतंकवाद की जब बात आती है तो भाजपा जीरो टॉलरेंस रखती है, वहीं समाजवादी पार्टी का रुख सहयोगवाद का होता है.
उन्होंने समाजवादी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि अहमदाबाद ब्लास्ट के दोषियों के तार सीधे सपा नेताओं से जुड़े हैं. कोर्ट के आदेश के बाद भी सपा नेता और पार्टी की तरफ से कोई बयान नहीं आया है.
अनुराग ठाकुर ने कहा कि मोहम्मद सैफ के पिता सपा नेता है. आजमगढ़ को आतंकवादी का गढ़ बनाने के काम सपा ने किया. STF और पुलिस पर इनको भरोसा नहीं है. तुष्टिकरण की राजनीति के कारण आतंकियों को सपा सरकार में संरक्षण मिला. वहीं आतंकियों और माफियाओं की कमर तोड़ने का काम योगी सरकार ने पिछले पांच साल के दौरान किया है.
अनुराग ठाकुर ने ये भी कहा कि अखिलेश ने ठाना है, आतंकियों को बचाना है. 2012 के चुनाव के मेनिफेस्टो में अखिलेश ने इसकी घोषणा की थी. सपा के आतंकियों के संरक्षण के रवैये पर सवाल उठता है. अहमदाबाद ब्लास्ट में कल सजा सुनाई गई. ये तब हो पाया, क्योंकि उस समय मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी थे. सुरक्षा एजेंसियों के बार बार मना करने के बाद भी मोदी जी ने उस समय दौरे किए.
केंद्रीय मंत्री ने ये भी कहा कि आतंकवादी संगठनों की कमर तोड़ने का काम मोदी जी ने किया है. उस समय आतंकवादी मोदी जी पर हमला करना चाहते थे. समाजवादी पार्टी के नेता का बेटा भी इसमें दोषी पाया गया. अखिलेश जी इस पर बोल क्यों नहीं रहे हैं. आजमगढ़ को आतंक का गढ़ बनाने का काम इन लोगों ने किया. तुष्टिकरण की राजनीति के चलते ही इस तरह के लोगों को बल मिलता रहा है. ठाकुर बोले कि अखिलेश यादव पुलिस की जांच पर सवाल करते हैं. समाजवादी पार्टी की सरकार में गुंडों और आतंकियों को बल मिला. पुलिस पर सवाल और आतंकियों का संरक्षण सपा सरकार ने किया था.
ये भी पढ़ें-Punjab Elections: वोटिंग से एक दिन पहले मुश्किलों में घिरे Navjot Singh Sidhu, DSP ने दर्ज कराया मानहानि केस
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)