UP Election 2022: ओवैसी के अखिलेश-योगी पर तीखे वार, abp न्यूज से बोले- दोनों में कोई फर्क नहीं, 10 मार्च के बाद बहुत से चेहरों से हटेंगे नकाब
UP Assembly Election Latest News: ओवैसी ने कहा कि हमारा मुकाबला यूपी की हर पार्टी से है. उन्होंने abp से खास बातचीत में कहा कि अखिलेश यादव और योगी आदित्यनाथ में कोई फर्क नहीं.
Uttar Pradesh Assembly Election 2022: पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आज बीजेपी ने गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ पूरी ताकत झोंक दी. वहीं जवाब में आरएलडी नेता जयंत चौधरी ने भी साफ कर दिया कि वो चवन्नी नहीं जो पलट जाएं. वहीं इन दो मोर्चों के बीच एक तीसरा मोर्चा असदुद्दीन ओवैसी का है, जो हैदराबाद से 1300 किलोमीटर दूर लखनऊ में आकर अपना राजनीतिक सिक्का जमाना चाहते हैं. abp न्यूज से खास बातचीत ने ओवैसी ने बड़े और तीखे सवालों के जवाब दिए.
यूपी में ओवैसी क्या खेल बिगाड़ेंगे? क्या ओवैसी मुस्लिम वोट काटकर बीजेपी के विरोधियों की ही मुश्किलें बढ़ाएंगे? इन सभी सवालों के ओवैसी ने बड़े ही सधे अंदाज में जवाब दिए. ओवैसी ने कहा कि यूपी में हम एक विकल्प दे रहे हैं. हमारा समाजवादी पार्टी से गठबंधन को लेकर कोई बात नहीं हुई है. असदउद्दीन ओवैसी ने कहा कि यूपी में मुसलमान निर्णायक है. अखिलेश यादव और योगी आदित्यनाथ में कोई फर्क नहीं. दोनों एक ही सिक्के के दो पहलू हैं.
यूपी की हर पार्टी से मुकाबला
ओवैसी ने कहा कि सपा ने मुस्लिमों को टिकट नहीं दिया. बीजेपी किसी और समुदाय के लोगों को टिकट नहीं देती. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सपा में RSS के कार्यकर्ता को टिकट दिया गया. ओवैसी ने दावा किया कि हमारा मुकाबला यूपी की हर पार्टी से है. बाबूसिंह कुशवाहा से गठबंधन क्यों किया, उन पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं? इस सवाल के जवाब में ओवैसी ने कहा कि किस पर केस नहीं चल ररे हैं. हर पार्टी के नेताओं पर आपराधिक मामले हैं. बीजेपी के मौजूदा विधायकों पर आपराधिक मामले हैं. मौजूद मुख्यमंत्री ने अपने ऊपर से केस हटा लिया. मुजफ्फरनगर मामले से केस हटा लिए गए.
पेट में दर्द कम हो तो लें हमारा नाम
उन्होंने कहा कि बीजेपी और सपा के पास वॉशिंग मशीन है. योगी कहते हैं कि आप सपा के एंजेट हैं, अखिलेश यादव कहते हैं आप बीजेपी के एजेंट हैं, आप कहा हैं? इस सवाल के जवाब में ओवैसी ने कहा कि हमारे नाम का इस्तेमाल करना ठीक है, लेकिन यूपी की स्थिति ऐसी क्यों हैं? प्रयागराज में लोगों को सिर फोड़ दिया, युवा बेरोजगार हैं, इस पर बात क्यों नहीं होती.गंगा में लाशें तैर रही थीं, उसकी बात कीजिए. सिर्फ ओवैसी की बात ये लोग कर रहे हैं. अगर हमको गाली देने से अखिलेश का हाजमा हो जाए और बाबा के सिर में और पेट में दर्द कम हो तो लें हमारा नाम.
10 मार्च के बाद कई हटेंगे नकाब
जयंत चौधरी क्या बीजेपी के साथ आएंगे. ओवैसी ने कहा कि 10 मार्च के बाद सब साफ हो जाएगा, कौन किधर जाएगा. 10 मार्च के बाद बहुत सारे चेहरों से नकाब हट जाएंगे. अभी तो खेल शुरू हुआ है, अभी जो सर्कस चल रहा है, उसमें खुद समझ आएगा कि कितने लोग गुलाटी मारेंगे. उन्होंने सीएम योगी पर हमला करते हुए कहा कि यूपी में 51 फीसदी युवा बेरोजगार क्यों हैं. उन्होंने अजय कुमार टेनी को क्यों नहीं हटाया. वहीं ओवैसी ने ये भी कहा कि सियासत में कोई दुश्मन नहीं होता.
गठबंधन सहयोगी कुशवाहा का वार
ओवैसी के गठबंधन सहयोगी बाबू सिंह कुशवाहा ने कहा कि एनआरएचएम घोटाला नहीं हुआ, बल्कि तीन डॉक्टर मारे गए थे. मांग उठी थी कि डॉक्टरों की हत्या क्यों हुई, इसको एनआरएचएम घोटाले पर खत्म कर दिया गया. मैं कह रहा था कि हत्यारे पकड़ो तो घोटाले में मुझे बंद कर दिया. उन्होंने कहा कि यूपी की जनता हम पर भरोसा कर रही है. आपकी पत्नी की जमानत जब्त हो गई तो जनता का कहां समर्थन मिल रहा है? मैं जगह-जगह जाकर लोगों से बात कर रहा हूं, समर्थन मिल रहा है. जनता का आशीर्वाद मिल रहा है.
ये भी पढ़ें- 23 दिनों बाद दिल्ली में आज आए कोरोना के 5000 से कम केस, खत्म की गई कई पाबंदियां, जानें बड़ी बातें
ये भी पढ़ें- Punjab Elections: बीजेपी ने 27 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की, जानें- कौन कहां से लड़ेगा चुनाव