Uttar Pradesh Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए उल्टी गिनती शुरू हो गई है. सभी राजनीतिक पार्टियां पश्चिमी उत्तर प्रदेश (UP Election) से लेकर पूर्वांचल तक और अवध से लेकर बुंदेलखंड तक चुनावी बिसात बिछा रही हैं. बीजेपी उत्तर प्रदेश के चारों क्षेत्रों में प्रचंड बहुमत के साथ दोबारा अपनी जीत दोहराना चाह रही है. तो वहीं समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस भीक्त्अपना जनाधार बढ़ाकर सत्ता हासिल करने की कोशिश में है. हर कोई ये जानना चाहता है कि उत्तर प्रदेश के सियासी रण में क्या होने वाला है. आइए जानते हैं यूपी के सभी क्षेत्रों के सियासी समीकरण क्या कहते हैं..
बुंदेलखंड रीजन में किसे कितनी सीट?
ABP C-Voter की टीम ने जनता से ये जानने की कोशिश की कि बुंदेलखंड में किस पार्टी को कितनी सीटें मिलेंगी. सर्वे के आंकड़े बीजेपी के पक्ष में है. सर्वे के अनुसार, बीजेपी को बुंदेलखंड की 19 सीटों में से 13 से 17 सीटें मिल सकती हैं. वहीं इस रीजन में समाजवादी पार्टी को बड़ा नुकसान हो रहा है. सपा को यहां सिर्फ 2 से 6 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है. वहीं BSP, कांग्रेस और अन्य तीनों को ही 0-1 से एक सीट मिल सकती है.
पश्चिमी यूपी रीजन में किसे कितनी सीट?
पश्चिमी यूपी उत्तर प्रदेश का वो बड़ा रीजन है, जो किसी को भी किंग बनाने की ताकत रखता है. इस रीजन में कुल 136 सीटें हैं, जिन पर चुनावी जंग हो रही है. एबीपी न्यूज सी वोटर के सर्वे के आंकड़ों की बात करें तो बीजेपी को बढ़त मिलती हुई नजर आ रही है. सर्वे के आंकड़ों के मुताबिक बीजेपी को 71 से 75 सीटें तक मिल सकती हैं. वहीं समाजवादी पार्टी को 53 से 57 सीटें इस रीजन में मिलने का अनुमान है. BSP को 4 से 6 सीट, जबकि कांग्रेस को 1-3 सीटों से संतोष करना पड़ सकता है.
पूर्वांचल में कौन मार रहा है बाजी?
पूर्वांचल रीजन की कुल 130 सीटों में से बीजेपी को ज्यादा फायदा मिलता नजर आ रहा है. यानी पूर्वांचल में भी सबसे आगे बीजेपी नजर आ रही है. बीजेपी को 66 से 70 सीटें तक मिल सकती हैं. वहीं समाजवादी पार्टी को 48 से 52 सीटें इस रीजन में मिलने का अनुमान है. BSP को 5-7 सीट, जबकि कांग्रेस को 1-3 सीटों से संतोष करना पड़ सकता है.
अवध रीजन में किसे हो रहा सबसे ज्यादा फायदा?
अवध रीजन की कुल 118 सीटों पर एबीपी- सी वोटर ने सर्वे किया. इस रीजन में भी बीजेपी को सबसे ज्यादा फायदा होता दिख रहा है. यहां बीजेपी को 118 में से 71-75 सीटें मिलने का अनुमान है. समाजवादी पार्टी गठबंधन को 40-44 सीटें, जबकि बीएसपी, कांग्रेस और अन्य को 0-2 सीट ही मिल सकती हैं.
10 मार्च को आएंगे यूपी चुनाव के नतीजे
बता दें कि उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभा सीटों के लिए सात चरणों में मतदान 10 फरवरी से शुरू होगा. यूपी में सात चरणों में 10, 14, 20, 23, 27 और 3 और 7 मार्च को वोट डाले जाएंगे. जबकि वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी. चुनाव आयोग ने कोरोना के मद्देनज़र यूपी, पंजाब, गोवा, मणिपुर और उत्तराखंड में विधानसभा चुनावों के लिए 31 जनवरी तक किसी भी राजनीतिक रैलियों और रोड शो की अनुमति नहीं दी है.
ये भी पढ़ें-