Uttar Pradesh Assembly Election 2022: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने उत्तर प्रदेश के बरेली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी जात-पात देखे बिना हर एक व्यक्ति का विकास करती है. नरेंद्र मोदी सरकार ने उत्तर प्रदेश के 15 करोड़ गरीबों के लिए ढेर सारी योजनाएं भेजीं और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन योजनाओं को आप तक पहुचांने का काम किया. अमित शाह ने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश से माफियाओं को चुन-चुन कर साफ करने का काम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया है. ये जो परिवर्तन आया है वो सपा, बसपा नहीं ला सकते हैं.
अमित शाह ने ये भी कहा कि BJP ने हर गरीब को 5 लाख तक का इलाज मुफ्त कराने के लिए प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना कार्ड बनाया, जिससे हर गरीब परिवार अपना इलाज करवा सकता है. मैं पूछना चाहता हूं नाम तो समाजवादी पार्टी रखा है अखिलेश बाबू, लेकिन आपके शासन में गरीबों को ये सुविधा क्यों नहीं मिली थी? अमित शाह ने कहा कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने अपना घोषणा पत्र जारी किया है, जिसमें उत्तर प्रदेश के सभी किसानों को मुफ्त में बिजली दी जाएगी. गरीब बच्चियां जो 12वीं से आगे पढ़ेंगी, उन्हें स्कूटी दी जाएगी.
केंद्रीय गृहमंत्री बोले कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है. हम धारा 370 हटाना चाहते थे और सपा, बसपा, कांग्रेस विरोध करती थी. जब मैं धारा 370 हटाने का बिल लेकर गया तो ये अखिलेश बाबू कहते थे कि खून की नदियां बहेंगी. अरे! अखिलेश बाबू खून की नदियां तो छोड़ो किसी की कंकड़ मारने की हिम्मत भी नहीं हुई.
अमित शाह ने अखिलेश यादव कह रहे थे कि अपराध कहां घटा है. अखिलेश जी आप 2017 से पहले के ज़माने में जी रहे हैं क्या, उत्तर प्रदेश आज अपराध मुक्त हो गया है. पिछले 5 साल में डकैती में 71% की कमी, बलात्कार में 50% की कमी, लूट में 62% की कमी, हत्या में 31% की कमी, अपहरण में 29% की कटौती करने का काम योगी आदित्यनाथ की सरकार ने किया है.
ये भी पढ़ें-Unnao Case: पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में दलित लड़की के साथ दरिंदगी का खुलासा, सिर में चोट, गर्दन की हड्डी भी टूटी
ये भी पढ़ें- UP Election 2022: विरोधियों पर जमकर बरसीं Priyanka Gandhi, बोलीं- धर्म और जाति की बातों से जनता का पेट नहीं भरेगा