UP Assembly Election 2022 BJP Candidates List: भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए 8 प्रत्याशियों की सूची जारी की. बीजेपी की इस लिस्ट में दो महिलाओं को भी टिकट दिया गया है. पार्टी ने औरैया (अजा) से गुड़िया कठेरिया और रसूलाबाद (अजा) से पूनम संखवार को टिकट दिया है. इनके साथ-साथ हरी ओम वर्म अमॉपुर से टिकट मिला है. 


बीजेपी ने पटियाली से ममतेश शाक्य को उम्मीदवार बनाया है. वीरेंद्र वर्मा को मारहरा से टिकट दिया गया है. वहीं संजीव कुमार दिवाकर जलेसर (अजा) से चुनावी मैदान में उतरेंगे. किशनी से प्रियारंजन आशु दिवाकर को टिकट मिला है. सिद्धार्थ शंकर दोहरे भरथना से लड़ेंगे. इनके साथ-साथ दो महिला प्रत्याशी पूनम संखवार और गुड़िया कठेरिया भी चुनावी मैदान में होंगी. गुड़िया औरैया और पूनम रसूलबाद से लड़ेंगी.


UP Election 2022: SP ने 39 और उम्मीदवारों की सूची जारी की, अमेठी से गायत्री प्रजापति की पत्नी को टिकट


बता दें कि इससे पहले बीजेपी 194 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर चुकी है. पार्टी ने मुख्य तौर पर पहले, दूसरे, तीसरे और चौथे चरण के उम्मीदवारों के नाम का एलान किया है. पार्टी ने 15 जनवरी को 107 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी. इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या का नाम शामिल था. इसके बाद दूसरी लिस्ट में पार्टी ने सिर्फ दो लोगों के नामों का एलान किया था. वहीं तीसरी लिस्ट में 85 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए थे. 


यह भी पढ़ें: UP Election 2022: आम आदमी पार्टी ने चुनाव के लिए 40 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट की जारी, इन नेताओं के नाम शामिल