UP Election 2022: 'मैं कायर नहीं हूं, योद्धा हूं', ममता बनर्जी का वाराणसी से सियासी वार, बोलीं- यूपी में खेला होबे
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि यूक्रेन में युद्ध चल रहा है और प्रधानमंत्री मोदी जी यहां मीटिंग कर रहे हैं, क्या जरूरी है?
![UP Election 2022: 'मैं कायर नहीं हूं, योद्धा हूं', ममता बनर्जी का वाराणसी से सियासी वार, बोलीं- यूपी में खेला होबे Uttar Pradesh Assembly Election 2022 Mamata Banerjee hits out at BJP says I am not a coward I am a fighter UP Election 2022: 'मैं कायर नहीं हूं, योद्धा हूं', ममता बनर्जी का वाराणसी से सियासी वार, बोलीं- यूपी में खेला होबे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/03/c3ec99b3d729e69d36ac0c05a1567172_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
उत्तर प्रदेश के सियासी रण में कूदीं ममता बनर्जी ने बनारस में अखिलेश यादव के पक्ष में जनता से मतदान करने की अपील की. उन्होंने इस दौरान कहा कि यूपी में खेला होबे. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सपा की चुनावी रैली में कहा कि उस दिन जब मैं हवाई अड्डे से घाट जा रही थी, मैंने देखा कि कुछ भाजपा कार्यकर्ता-जिनके दिमाग में गुंडागर्दी के अलावा और कुछ नहीं है, मेरी गाड़ी को रोक रहे थे. उन्होंने मेरी कार पर लाठियां बरसाईं. मुझे वापस जाने को कहा. तब मुझे एहसास हुआ कि वे चले गए हैं. उनका (भाजपा) नुकसान निकट है.
अपनी वाराणसी यात्रा के खिलाफ भाजपा के प्रदर्शन पर ममता बनर्जी ने कहा कि मुझे डर नहीं है. मैं कायर नहीं हूं, मैं योद्धा हूं. मुझ पर कई बार हमला हुआ, अतीत में मुझे गोली मारी गई और लाठियों से पीटा गया, लेकिन मैं कभी नहीं झुकी. कल जब वे मुझे घेर रहे थे, मैं अपनी कार से नीचे उतरी और उनका सामना करके देखा कि वे क्या कर सकते हैं. ममता बनर्जी ने कहा कि वे कायर हैं.
वाराणसी में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि भाजपा के लोग पहले कहते थे कि हम अच्छे दिन ले आएंगे. अच्छे दिन के नाम पर रेलवे, एयरपोर्ट, बैंक बेच रहे हैं. अच्छे दिन के नाम पर नोट बंदी कर दी. पूरे देश के नौजवान बीजेपी के खिलाफ हैं. भाजपा के लोग फेक वीडियो बना कर लोगों को भेजते हैं. हमारे पास जानकारी है कि अखिलेश यादव जी का गठबंधन जीत रहा है मैं आपसे कहूंगी कि योगी सरकार को बदल दो. मां-बहन को आगे बढ़ना है तो अखिलेश गठबंधन को वोट देना है. कल जो हमारी बेइज्जती की गई है उसका जवाब हमारी मां-बहनें देंगी.
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि यूक्रेन में युद्ध चल रहा है और प्रधानमंत्री मोदी जी यहां मीटिंग कर रहे हैं, क्या जरूरी है? अगर आपके पुतिन के साथ इतने अच्छे संबंध हैं तो आपको तो पहले से ही पता था कि युद्ध होने वाला है तब भी आप भारतीय छात्रों को क्यों नहीं लेकर आए?
ये भी पढ़ें- Chennai Mayor: प्रिया राजन होंगी चेन्नई की नई मेयर, कई बड़े नाम को पीछे छोड़ बनीं पहली दलित महिला मेयर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)