UP Assembly Election 2022: यूपी में चुनावों की तारीखों के नजदीक आते ही सियासी हलचल तेज हो गई है. 'कार में सरकार' शो मे ओम प्रकाश राजभर ने कई अहम बातें कहीं. ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि यूपी में ऑल इज वेल. 10 मार्च को यूपी में 10 बजे बाजा बजेगा, चल संन्यासी मंदिर में. राजभर ने लखनऊ की सड़कों पर घूमती हुई कार में जमकर सियासी चर्चा की. पूर्वांचल की राजनीति में दखल रखने वाले राजभर इस वक्त अखिलेश यादव के साथ हैं.
सियासी चर्चा के दौरान उन्होंने कहा कि कहीं पे निगाहें कहीं पे निशाना. मुख्यमंत्री और अमित शाह जी से जो हमारी बातचीत हुई थी. उन्होंने मुझसे कहा था कि यूपी में हमारी सरकार बना दो तो जो आप चाहते हैं वो हम कर देंगे. आोपी राजभर ने आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी ने वादे पूरे नहीं किए. अमित शाह जी ने मुझसे वादा किया था कि लोक न्याय समिति की रिपोर्ट लागू कर देंगे. हमारी मांगों में ये इस समिति की रिपोर्ट लागू कराना था, हमारी मांग थी कि जातिगत जनगणना करा दो, बिजली के बिल माफ कर दो. गरीबों का इलाज फ्री में कर दो, फ्री में शिक्षा लागू कर दो. उन्होंने एक भी वादा पूरा नहीं किया. इन मांगों के साथ ही अब मैं अखिलेश यादव के साथ हूं.
22 सीट का वादा करके 8 सीट दीं
उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि 22 सीट का वादा करके सिर्फ 8 सीट ही दीं. मैंने तभी अपने मन में सोच लिया था कि बीजेपी को सत्ता से बेदखल करूंगा. ओपी राजभर ने दावा किया कि 10 मार्च को अखिलेश यादव की सरकार बनाएंगे. अपर्णा यादव को बीजेपी में शामिल कराने पर ओपी राजभर ने कहा कि बीजेपी ने गलत निर्णय लिया है, उन्होंने अपवित्र आदमी को बीजेपी में शामिल कर लिया है. जब अखिलेश यादव की सरकार चली गई तो योगी सीएम बने. उन्होंने मुख्यमंत्री आवास गंगाजल से धोया, उनके लिए अखिलेश यादव अछूत थे, तो उन्होंने एक अछूत को क्यों शामिल कराया. अपर्णा यादव को किस गंगाजल से धोया. उन्होंने कहा कि अपर्णा यादव के पास कोई वोटबैंक नहीं है. वो खुद का वोट खुद को दे दें वही बहुत है.
मुलायम के बयान का समर्थन नहीं
योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमला करते हुए ओपी राजभर ने कहा कि योगी सरकार की कानून व्यवस्था इतनी अच्छी है कि इनका एसपी कह रहा है कि पांच लाख रुपए दो नहीं तो गोली मार दूंगा. हाथरस की बेटी की 12 बजे ये लोग लाश जलाते हैं, गोरखपुर में सरेआम हत्याकांड हो जाता है. उन्होंने कहा कि ये नई सपा है, अखिलेश सपा के मालिक हैं. ओपी राजभर बोले रेप को लेकर मुलायम सिंह के बयान का समर्थन नहीं करते हैं.