Uttar Pradesh assembly election 2022 samajwadi party candidate list: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए समाजवादी पार्टी ने 159 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव मैनपुरी की करहल सीट से चुनाव लड़ेंगे. जबकि सीतापुर जेल में बंद आजम खान रामपुर से चुनावी मैदान में उतरेंगे. वहीं आजम के बेटे अब्दुल्ला को स्वार सीट से टिकट दिया गया है.


सपा की पहली लिस्ट जारी होते ही यूपी में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. भारतीय जनता पार्टी का साथ छोड़कर आए स्वामी प्रसाद मौर्या के बेटे उत्कृष्ट मौर्या को टिक नहीं मिला. वे ऊंचाहार सीट से टिकट की मांग कर रहे थे. 


समाजवादी पार्टी की पहली लिस्ट में 159 नामों में एमवाई यानी की मुस्लिम-यादव का समीकरण साफ दिखाई देता है. पार्टी ने 31 मुस्लिमों को टिकट दिया है. वहीं 20 यादव प्रत्याशी मैदान में उतरेंगे. इसके साथ-साथ सपा ने ओबीसी मतदाताओं को साधने पर पूरा ध्यान दिया है. पार्टी ने 20 यादवों समेत कुल 66 ओबीसी प्रत्याशियों को टिकट दिया है. 


Uttar Pradesh Poll of Polls: UP के पोल ऑफ पोल्स में अखिलेश को बड़ा झटका, BJP की बल्ले-बल्ले, बस इस एक सर्वे में बन रही है SP की सरकार


पार्टी ने 11 महिलाओं को टिकट दिया है. सपा ने कांग्रेस छोड़कर आईं सुप्रिया एरन को बरेली कैंट सीट से टिकट दिया है. वहीं छर्रा सीट से लक्ष्मी धनगर, फतेहाबाद से रुपाली दीक्षित और असमौली से मौजूदा विधायक पिंकी सिंह को टिकट दिया है. 


UP Election 2022: सत्ता के शिखर तक पहुंचने का अहम रास्ता हैं दलित वोट! अबकी बार किधर, जानिए पूरा गणित


अगर सपा प्रत्याशियों को वर्ग के हिसाब से देखा जाए तो वह भी संतुलित नजर आती है. पार्टी ने 32 दलित, 31 मुस्लिम, 11 ब्राम्हण, 9 वैश्य, 5 ठाकुर और 3 सिख प्रत्याशियों को टिकट दिया है. अहम बात यह भी है कि अखिलेश और सपा ने दूसरे दलों से आए नेताओं पर कम भरोसा जताया है. पार्टी ने बसपा से आए 3, कांग्रेस और भाजपा से आए 2-2 नेताओं को टिकट दिया है.