उत्तर प्रदेश के सियासी संग्राम के चौथे चरण के प्रचार में आरोपों और प्रत्यारोपों का तौर तीखा हो चला है. AIMIM के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने हिजाब से लेकर टोपी तक पर अपनी बात रखी. ओवैसी ने कहा कि तुम्हें (BJP) ये दाढ़ी पसंद नहीं है, मुझे कोई परवाह नहीं है, मैं दाढ़ी छोड़ूंगा. तुम्हें मेरे सिर पर ये टोपी पसंद नहीं है, मैं टोपी पहनूंगा.


ओवैसी ने कहा कि तुमको हिजाब पसंद नहीं है, मेरी बेटी पहनेगी हिजाब. मैं क्या तुम्हारा गुलाम हूं. मैं क्या तुम्हारा कैदी हूं, मैं क्या तुम्हारे इशारे पर बैठ जाऊंगा. मैं क्या तुम्हारे हुकुम पर नीचे गिर जाऊंगा. ओवैसी ने कहा, नहीं, हम गर्दन झुकाएंगे तो अपने करीम के आगे. दुनिया में रहेंगे तो भारत के संविधान के तहत अपनी शनाख्त को बरकरार रखते हुए जिंदा रहेंगे.






 


इससे पहले ओवैसी ने कहा था कि योगी सरकार और देश के प्रधानमंत्री अल्पसंख्यक गरीब और मुस्लिम लोगों के हित की जो बात करते हैं, वह सब झूठी और बकवास है. आज तक मुस्लिम अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों पर कुछ भी देश और प्रदेश की सरकारों नहीं किया है. हिजाब विवाद को लेकर AIMIM के नेता और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने हाल ही में कहा था कि हिंदू भी भगवा शॉल पहनें, उन्हें कौन रोका है. 


एबीपी न्यूज से खास बातचीत में असदुद्दीन ओवैसी ने कहा था कि हिजाब हमारा संवैधानिक अधिकार है, हिंदू भगवा शॉल पहनें, कौन रोकता है? ओवैसी ने हिजाब को लेकर जारी विवाद पर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा. ओवैसी ने कहा कि अखिलेश को हिजाब पर बोलने से डर लगता है. 


ओवैसी ने कहा कि उन्होंने (अखिलेश यादव) कई मुस्लिम नेताओं के टिकट काट दिए हैं. उन्हें मुसलमानों की कोई फिक्र नहीं है. AIMIM सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते हैं कि मुस्लिम महिलाएं उन्हें आशीर्वाद दे रही हैं, लेकिन वे हमारी बहनों-बेटियों से हिजाब पहनने का उनका अधिकार छीन रहे हैं.


ये भी पढ़ें- अहमदाबाद बम धमाके का जिक्र, समाजवादी पार्टी पर करारा वार, हरदोई में पीएम मोदी के भाषण की बड़ी बातें


ये भी पढ़ें-'धुआं उड़ाने वाले अब धुआं हो जाएंगे', अखिलेश यादव बोले- BJP सत्ता में आई तो 200 रुपए लीटर बेचेगी पेट्रोल