(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP में 9 सीटों पर सियासी घमासान, सपा-बीजेपी में कांटे की टक्कर, जानिए कौन आगे
UP Byelection 2024: उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में भाजपा और सपा के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है जहां वोटों की गिनती जारी है और कुछ सीटों पर उम्मीदवारों ने बढ़त बना ली है.
UP Byelection Result: उत्तर प्रदेश की 9 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजों को लेकर गहमागहमी तेज है. वोटों की गिनती जारी है और हर सीट पर दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल रहा है. खासतौर पर वे सीटें चर्चा में हैं जहां समाजवादी पार्टी (सपा) ने मुस्लिम उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है.
यूपी के मीरापुर, कुंदरकी, सीसामऊ, कटेहरी, फूलपुर, मझवां, गाजियाबाद, करहल और खैर सीटों पर 20 नवंबर को मतदान हुआ था. इन उपचुनावों को 2024 लोकसभा चुनाव के बाद भाजपा और विपक्षी दलों के बीच पहली बड़ी राजनीतिक परीक्षा के तौर पर देखा जा रहा है.
मीरापुर: आरएलडी की बढ़त
मीरापुर सीट पर राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) की मिथलेश पाल ने शुरुआती बढ़त बना ली है. तीसरे राउंड की गिनती तक वे 7,000 से ज्यादा वोटों से आगे चल रही हैं. इस सीट पर सपा की सुम्बुल राणा के साथ आरएलडी का सीधा मुकाबला है.
कुंदरकी: भाजपा का दमदार प्रदर्शन
कुंदरकी सीट पर भाजपा के रामवीर सिंह ने शानदार बढ़त बनाई है. चार राउंड की गिनती के बाद वे 18,000 से ज्यादा वोटों से आगे चल रहे हैं. यहां सपा के हाजी रिजवान को भाजपा से कड़ी टक्कर मिल रही है.
सीसामऊ: सपा का बढ़त बरकरार
सीसामऊ सीट पर समाजवादी पार्टी की नसीम सोलंकी ने 22,000 से ज्यादा वोटों से बढ़त बना ली है. 11 राउंड की गिनती के बाद नसीम सोलंकी भाजपा के सुरेश अवस्थी से आगे चल रही हैं. ये सीट सपा के लिए बड़ी उम्मीद बनकर उभर रही है.
फूलपुर: भाजपा की बढ़त कायम
फूलपुर सीट पर भाजपा के दीपक पटेल ने शुरुआती बढ़त बनाई है. सात राउंड की गिनती के बाद वे आगे चल रहे हैं. यहां सपा के मुज्तबा सिद्दीकी से उनका सीधा मुकाबला है.
उपचुनाव का राजनीतिक महत्व
इन चुनावों से 403 सदस्यीय उत्तर प्रदेश विधानसभा की स्थिति में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा, लेकिन इन परिणामों से आगामी राजनीतिक रणनीतियों और समीकरणों का संकेत जरूर मिलेगा. खासकर भाजपा और सपा के बीच हो रही इस कड़ी टक्कर को 2024 लोकसभा चुनाव की दिशा तय करने वाले संकेत के रूप में देखा जा रहा है.
ये भी पढ़ें: Exclusive: महाराष्ट्र चुनाव के नतीजों के बाद देवेंद्र फडणवीस का पहला बयान, अगला सीएम कौन? बताया महायुति का प्लान