UP Election Result 2022: बीजेपी की करिश्माई जीत के बाद जब लखनऊ पहुंचे सीएम योगी, खूब उड़ा गुलाल, खेली होली
बीजेपी की इस प्रचंड जीत के बीच जब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ में भाजपा कार्यालय पहुंचे, तो वहां पार्टी कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ ने उनका स्वागत किया.
भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) में एक बार फिर भारी बहुमत से जीत दर्ज की है. हालांकि वोटों की गिनती जारी है, कुछ सीटों पर परिणाम सामने आ चुका है, वहीं कई सीटों पर रिजल्ट आना अभी बाकी है. बीजेपी की इस प्रचंड जीत के बीच जब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) लखनऊ में भाजपा कार्यालय पहुंचे, तब पार्टी कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ ने उनका स्वागत किया.
सीएम योगी जब भाजपा कार्यालय पहुंचे तो वहां की फिजा में जीत के नारों के साथ गुलाल उड़ रहा था. इस दौरान मंच पर स्वतंत्र देव सिंह और दोनों डिप्टी सीएम मौजूद थे. बीजेपी कार्यालय में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिग्गज नेताओं संग जमकर जीत की होली खेली. गुलाल के रंग में रंगे योगी बीजेपी सपोटर्स का तहे दिल से शुक्रिया अदा करते हुए दिखाई दिए.
अब तक आए रुझानों और परिणामों के मुताबिक यूपी की 403 सीटों में 268 सीटों पर बीजेपी आगे/जीती है. वहीं समाजवादी पार्टी का गठबंधन 130 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. बीएसपी चुनाव रुझान और परिणाम में 1 सीट पर जबकि कांग्रेस 2 सीटें पर आगे है. इसके अलावा अन्य 2 सीटों पर आगे हैं.
#WATCH उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लखनऊ में पार्टी मुख्यालय पहुंचे। इस दौरान वहां मंच पर मौज़ूद अन्य नेताओं ने उन्हें रंग लगाया। #UttarPradeshElections pic.twitter.com/nk6yImZNtI
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 10, 2022
यह भी पढ़ेंः कांग्रेस के 5 राज्यों में खराब प्रदर्शन पर आया राहुल गांधी का पहला बयान, जानें क्या कहा?
यह भी पढ़ें: UP Election Result 2022 Live: यूपी की 263 सीटों पर बीजेपी आगे, गोरखपुर से सीएम योगी आदित्यनाथ की जीत