ABP Opinion Poll: अखिलेश CM बने तो डिप्टी सीएम कौन होगा, जयंत, आजम या ओम प्रकाश राजभर? जनता ने दिया हैरान करने वाला जवाब
ABP News CVoter Survey: एबीपी न्यूज़ सी वोटर के साथ लगातार UP में चुनावी सर्वे कर रहा है. ताज़ा सर्वे में लोगों से सवाल किया गया है कि अगर अखिलेश यादव जीतक सीएम बनते हैं तो डिप्टी सीएम कौन बनेगा?
ABP News CVoter Survey For Election 2022: उत्तर प्रदेश का चुनाव अब सर पर है. सत्तारूढ़ बीजेपी से लेकर अखिलेश यादव की सपा और मायावती की बसपा के अलावा कांग्रेस और तमाम क्षेत्रीय दलों ने चुनाव प्रचार में अपना सारा दमखम झोंक दिया है. इस दौरान तमाम पार्टियों की तरह ही अखिलेश यादव भी लगातार सत्ता में वापसी का दावा कर रहे हैं. हालांकि तमाम चुनावी सर्वे समाजवादी पार्टी को सत्ता की रेस में दिखा रहे हैं, लेकिन नतीजे जनता तय करेगी जिसका एलान 10 मार्च को चुनाव आयोग करेगा.
चुनावी संग्राम को देखते हुए एबीपी न्यूज़ सी वोटर के साथ लगातार उत्तर प्रदेश में चुनावी सर्वे कर रहा है. ताज़ा सर्वे में लोगों से सवाल किया गया है कि अगर अखिलेश यादव जीतकर सीएम बनते हैं तो डिप्टी सीएम कौन बनेगा? इस सवाल पर 53 फीसदी लोगों ने जयंत चौधरी का नाम लिया. आरएलडी के अध्यक्ष जयंत चौधरी इस बार सपा के साथ गठबंधन में चुनावी मैदान में हैं.
सर्वे के दौरान 25 फीसदी लोगों ने इस सवाल पर समाजवादी पार्टी के नेता आज़म खान का नाम लिया, जबकि सपा के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रहे सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के मुखिया ओम प्रकाश राजभर का नाम 22 फीसदी लोगों ने लिया.
अखिलेश सीएम बने तो डिप्टी सीएम कौन बनेगा ?
Cvoter का सर्वे
जयंत चौधरी- 53%
आजम खान- 25%
ओम प्रकाश राजभर- 22%
यूपी में कब-कब वोटिंग?
उत्तर प्रदेश में सात चरणों में वोटिंग होगी. पहला चरण में 10 फरवरी को वोट डाले जाएंगे, दूसरा में 14 फरवरी को मतदान होगा, जबकि तीसरा चरण में 20 चौथा चरण 23 फरवरी को वोटर्स मतदान करेंगे. इसके बाद 27 फरवरी को पांचवें चरण केल लिए वोटिंग होगी, छठे चरण के लिए 3 मार्च और सातवां चरण के लिए 7 मार्च को वोट पड़ेंगे. 10 मार्च के यूपी समेत सभी राज्यों में नतीजों का एलान कर दिया जाएगा.
UP Election 2022: BJP ने Akhilesh Yadav के खिलाफ Karhal सीट से इस नेता को बनाया उम्मीदवार
Budget Session: राष्ट्रपति के अभिभाषण के दौरान कोविड-19 संबंधी नियमों का उल्लंघन करते नजर आए सांसद