Uttar Pradesh Assembly Election 2022: बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी ने समाजवादी पार्टी गठबंधन के सहयोगी दल सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के प्रत्याशी के के तौर पर मऊ सदर विधानसभा सीट से सोमवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.
पर्चा भरने के बाद अब्बास अंसारी ने कहा, ‘‘प्रशासन मेरे पिताजी (मुख्तार अंसारी) के नामांकन में अड़चनें पैदा कर रहा है, जिस वजह से मुझे पर्चा भरना पड़ा.’’ अब्बास अंसारी ने दावा किया, ‘‘मेरे पिता को असंवैधानिक तरीके से जेल में रखा गया है और नामांकन पत्र दाखिल करने में अड़चन पैदा की जा रही है. इसलिए मैंने सुभासपा के चुनाव चिह्न पर दो सेट में अपना नामांकन भरा है.’’
उन्होंने कहा, ‘‘इस बार मैं जनता के मुद्दों पर चुनाव मैदान में जा रहा हूं.’’ आपको बता दें कि मऊ विधानसभा सीट पर मतदान सातवें चरण में सात मार्च को होना है. सुभासपा ने इस सीट से मुख्तार अंसारी को अपना उम्मीदवार घोषित किया था. गौरतलब है कि मऊ जनपद के सदर विधानसभा क्षेत्र से 1996 से लगातार पांच बार बाहुबली मुख्तार अंसारी विधायक निर्वाचित हुए हैं. इस बार चुनाव में मुख्तार अंसारी के स्थान पर उनके बेटे अब्बास अंसारी ने नामांकन भरा है.
गौरतलब हो कि अब्बास अंसारी 2017 का विधानसभा चुनाव घोसी विधानसभा सीट से लड़े थे, जिसमें उन्हें दूसरा स्थान प्राप्त हुआ था. उन्हें फागू चौहान ने हराया था. फागू चौहान इस वक्त बिहार के गवर्नर हैं. उनके सीट खाली करने के बाद उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने फिर से उसी सीट पर विजय राजभर को जीत दिलाकर उस सीट पर कब्जा बरकरार रखा था.