Uttar Pradesh Assembly Elections 2022: समाजवादी पार्टी के नेता मुलायम सिंह यादव की बहू और बीजेपी की नेता अपर्णा यादव ने यूपी चुनाव के बीच एबीपी न्यूज़ से बातचीत की. उन्होंने इस दौरान कहा कि बीजेपी में शामिल होने पर मुझे गर्व है. सपा छोड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि इसका सबसे बड़ा कारण राष्ट्रवाद है. उन्होंने कहा कि मैं राष्ट्रवाद के लिए बीजेपी में आई हूं.
अपर्णा यादव ने सपा के टिकट पर पिछली बार चुनाव लड़ा था. जब उनसे सवाल हुआ कि क्या सपा ने आपकी मदद नहीं की थी? तो उन्होंने कहा, "2016-17 में परिवार में बहुत बड़ा झगड़ा हुआ था... ये बात किसी से छिपी नहीं है. लखनऊ कैंट विधानसभा की जहां तक बात है...तो यहां का जो समीकरण है, वो समाजवादी परिवार के अनुसार नहीं रहा था, तब भी मैंने अच्छा चुनाव लड़ा था. पार्टी का यहां कोई काडर नहीं था. इसलिए मैंने खुद की टीम बनाई थी. मगर झगड़ा हुआ और भी कई कारण थे. इसलिए मैं चुनाव में दूसरे नंबर पर रही थी."
अपर्णा यादव ने कहा, "उन्होंने (मुलायम सिंह यादव) मुझे पूर्ण आशीर्वाद दिया है. और नेता जी मेरे साथ हैं." जब अपर्णा से पूछा गया कि आशीर्वाद तो आखिलेश यादव को भी दिया है, किस आशीर्वाद में असर है? तो अपर्णा ने कहा, "वो मेरे लिए बड़े हैं. मैं परिवार से विमुख नहीं हूं. मेरे मन में अपने परिवार के लिए बहुत आदर है पर मेरे लिए मेरे जीवन में राष्ट्रवाद बहुत अनिवार्य है. इसलिए मेरे लिए राष्ट्रवाद से ज्यादा परिवार महत्वपूर्ण कभी नहीं हो सकता है."
शिवपाल यादव ने हाल ही में कहा कि उन्हें बीजेपी ने मंत्री बनने का ऑफर दिया था. उन्होंने दावा किया कि बीजेपी के ऑफर को उन्होंने ठुकरा दिया. इसको लेकर जब अपर्णा से सवाल किया गया कि बीजेपी से आपको क्या ऑफर मिला? इस पर अपर्णा यादव ने कहा, "इस बात पर मुझे कोई टिप्पणी नहीं करनी है. जो बात चाचा जी (शिवपाल यादव) कह रहे हैं, चाचा जी से पूछी जाए. जहां तक मेरी बात है, मैंने विचार सापेक्ष राजनीति के लिए मैं बीजेपी में आई हूं... पार्टी मुझे जहां प्रचार प्रसार के लिए भेज रही है, मैं वहां पूर्ण निष्ठा के साथ अपने सभी लोगों के साथ, लोगों को एकत्रित करके पार्टी की विचारधारा बढ़ाने का काम कर रही हूं."