Uttar Pradesh Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश के सियासी माहौल में लगातार गर्मी आ रहा है, इस बीच भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के लिए एक और लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में 45 और उम्मीदवारों के नामों का एलान किया गया है. बीजेपी ने ट्विटर पर इस लिस्ट को शेयर किया है.


जारी की गई नई लिस्ट में अमेठी से संजय सिंह, सुल्तानपुर से विनोद सिंह, इलाहाबाद उत्तर से हर्ष वाजपेयी को चुनावी मैदान में उतारा गया है. वहीं बाराबंकी से डॉ. रामकुमारी मौर्य, कोरांव से राजमणि कौल, टाण्डा से कपिलदेव वर्मा को टिकट दिया गया है. इसके अलावा आलावपुर से त्रिवेणी राम, अकबरपुर से धर्मराज निषाद, पडरौना से मनीष जायसवाल, सलेमपुर से विजयलक्ष्मी गौतम, फूलपुर पवई से रामसूरत राजभर, घोसी से विजय राजभर को प्रत्याशी बनाया गया है.


वहीं बलिया नगर से दयाशंकर सिंह, गाजीपुर से संगीत बलवंत बिंद, मुहम्मदाबाद से अलका राय, वाराणसी उत्तर से रवींद्र जायसवाल, वाराणसी दक्षिण से नीलकंठ तिवारी, वाराणसी कैंट से सौरभ श्रीवास्तव को बीजेपी ने मैदान में उतारा है. इसके अलावा भदोही से रवींद्र त्रिपाठी, मिर्जापुर से रत्नाकर मिश्रा, मड़िहान से रमाशंकर पटेल को टिकट दिया गया है.






 


ये भी पढ़ें- रहें ना रहें हम, महका करेंगे: अलविदा लता दीदी- तुमको ना भूल पायेंगे


ये भी पढ़ें- Lata Mangeshkar Funeral Photos : शाहरुख ने मांगी दुआ.. तो आमिर ख़ान ने जोड़े हाथ...कुछ इस तरह सितारों ने लता ताई को दी अंतिम विदाई