Uttar Pradesh Election 2022: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने शनिवार को आरोप लगाया कि पार्टी को प्रयागराज में युवा घोषणापत्र जारी करने से रोका गया. उन्होंने प्रशासन और बीजेपी पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि बीजेपी नेता भीड़ के साथ कैंपेन करें, नफरत भरी बातें करें. प्रशासन का कोई एक्शन नहीं, लेकिन कांग्रेस पार्टी को आज प्रयागराज में युवा घोषणापत्र जारी करने से रोका गया.
प्रियंका गांधी ने ट्वीट किया, ‘‘भाजपा नेता भीड़ के साथ अभियान चलाएं, नफरत भरी बातें करें। प्रशासन का कोई एक्शन नहीं। लेकिन कांग्रेस पार्टी को आज प्रयागराज में युवा घोषणापत्र जारी करने से रोका गया। सरकार के दबाव में चुनाव आयोग और प्रशासन युवाओं के एजेंडे को दबाने और लोकतंत्र को कुचलने में लगा हुआ है. निष्पक्षता?’’
युवाओं से संवाद में क्या बोलीं प्रियंका?
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने शुक्रवार को कहा था कि उनकी पार्टी अगर उत्तर प्रदेश की सत्ता में आती है तो सभी खाली सरकारी पदों पर चयन प्रक्रिया को कारगर बनाने के लिए एक विशेष भर्ती आयोग का गठन किया जाएगा. उन्होंने नई दिल्ली में युवाओं के एक समूह के साथ संवाद के दौरान उत्तर प्रदेश में सरकारी विभागों में भर्ती की स्थिति पर चर्चा की.
प्रियंका गांधी ने युवाओं से कहा था, ‘‘जातिवादी और सांप्रदायिक राजनीति से जनता को कोई फायदा नहीं होगा. इससे आपको रोजगार नहीं मिलेगा. इससे आपके लिए कोई शिक्षण संस्थान नहीं बनेगा. ये लोग 70 साल, 70 साल करते हैं, लेकिन आज तक जो संस्थान बने हैं, वे सब कांग्रेस ने बनाए हैं.’’ उन्होंने यह घोषणा की, ‘‘कांग्रेस यह सुनिश्चित करेगी कि सभी भर्ती का कैलेंडर जारी किया जाए और उसका पालन किया जाए. हम यह सुनिश्चित करेंगे कि परीक्षा आयोजित की जाए और परिणाम एक निर्धारित तिथि पर घोषित किए जाएं.’’ प्रियंका गांधी ने यह भी कहा, "भर्ती प्रक्रिया भी छह महीने के भीतर की जाएगी. अगर ऐसा नहीं किया जाता है, तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी."
उन्होंने कहा कि अगर उत्तर प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती है तो एक विशेष भर्ती आयोग का गठन किया जाएगा. भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा चुनाव के समय रोजगार की बात क्यों नहीं करती? क्योंकि उनके पास कहने को कुछ नहीं है. कुछ किया भी नहीं और न करने का इरादा है.’’