UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव-2022 की शुरुआत होने में 24 घंटे से भी कम का समय बचा है. प्रदेश के 11 जिलों की 58 सीटों पर गुरुवार को वोटिंग होगी. लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल करें उससे पहले राजनीतिक पार्टियों ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. बीजेपी, सपा और कांग्रेस ने जनता को अपने पाले में करने के लिए कई वादे किए हैं. तीनों ही पार्टियों ने सत्ता पर काबिज होने के लिए ज्यादातर 'मुफ्त वादों' का सहारा लिया.
तीनों पार्टियों ने जनता से क्या वादे किए हैं आइए उसपर नजर डालते हैं...
मुद्दा-किसान
बीजेपी- किसानों को मुफ्त बिजली
सपा- 4 साल में कर्ज माफ
कांग्रेस- 10 दिन में कर्ज माफ
मुद्दा - MSP
बीजेपी- गेहूं और धान पर MSP
सपा- सभी फसलों पर MSP
कांग्रेस- 2500 में गेंहू धान और 400 में गन्ना खरीदेंगे
मुद्दा - गन्ना
बीजेपी-14 दिन में भुगतान
सपा-15 दिन में भुगतान
कांग्रेस-400 रुपये क्विंटल गन्ना
मुद्दा - बिजली
बीजेपी- किसानों को फ्री बिजली
सपा- 300 यूनिट फ्री बिजली
कांग्रेस- बिजली बिल हाफ
मुद्दा - रोजगार
बीजेपी- हर परिवार से 1 रोजगार
सपा- 11 लाख सरकारी नौकरी
कांग्रेस- 20 लाख सरकारी नौकरी
क्या हैं मुफ्त वादे
- सपा देगी मुफ्त लैपटॉप: 12वीं पास सभी छात्रों को मुफ्त लैपटॉप
-बीजेपी देगी मुफ्त स्मार्टफोन: स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के तहत 2 करोड़ टैबलेट या स्मार्टफोन. इसके अलावा कॉलेज जाने वालीं मेधावी छात्राओं को मुफ्त स्कूटी का भी वादा.
-बुजुर्ग महिलाओं को मुफ्त सफर: 60 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं के लिए सार्वजनिक परिवहन में मुफ्त यात्रा का बीजेपी ने वादा किया है.
-बीजेपी मुफ्त सिलेंडर: प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत सभी लाभार्थियों को होली और दीपावली पर 2 मुफ्त एलपीजी सिलेंडर देने का वादा.
- मुफ्त शिक्षा: सपा ने लड़कियों की शिक्षा को 'केजी से पीजी तक' मुफ्त करने का वादा किया.
- मुफ्त सिलेंडर: सपा ने सभी बीपीएल परिवारों को हर साल 2 एलपीजी सिलेंडर मुफ्त देने का वादा किया है.
- मुफ्त पेट्रोल: सपा की ओर सभी दोपहिया वाहन मालिकों को हर महीने एक लीटर पेट्रोल और ऑटो रिक्शा चालकों को प्रति महीने 3 लीटर पेट्रोल/6 किलो सीएनजी मुफ्त दी जाएगी.