UP Election 2022: BSP ने पहले चरण के लिए सभी उम्मीदवारों के नामों का किया एलान, पिछली लिस्ट में से इनके नाम कटे
UP Election 2022: 15 जनवरी को बीएसपी ने पहले चरण की 58 सीटों में से 53 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे, लेकिन आज उनमें से कई लोगों के नाम काटकर वहां से नए उम्मीदवारों का एलान किया गया है.
![UP Election 2022: BSP ने पहले चरण के लिए सभी उम्मीदवारों के नामों का किया एलान, पिछली लिस्ट में से इनके नाम कटे Uttar Pradesh Election 2022 Mayawati BSP Complete 1st Phase list of Candidates name UP Election 2022: BSP ने पहले चरण के लिए सभी उम्मीदवारों के नामों का किया एलान, पिछली लिस्ट में से इनके नाम कटे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/20/32a70ce99f725eca23e5ea49b55b0ace_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
BSP 1st Phase Candidates List: उत्तर प्रदेश में पहले चरण के चुनाव के लिए बीएसपी ने बुधवार को सभी सीटों पर अपने उम्मीदवारों का एलान कर दिया. इससे पहले 15 जनवरी को पहले चरण के लिए पार्टी ने 58 में से 53 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी. बचे हुए नामों का आज एलान हुआ और पहले जारी किए गए कुछ नामों में तब्दीली भी की गई है.
15 जनवरी को मायावती के जन्मदिन के मौके पर बीएसपी ने पहले चरण की 58 सीटों में से 53 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे, लेकिन आज उनमें से कई लोगों के नाम काटकर वहां से नए उम्मीदवारों का एलान किया गया है. बता दें कि 10 फरवरी को यूपी में पहले चरण के लिए चुनाव होना है.
कहां कहां के उम्मीदवार बदले गए?
मायावती की बीएसपी ने गाजियाबाद सीट से पहले सुरश बंसल को टिकट दिया था, लेकिन नई लिस्ट में उनकी जगह कृष्ण कुमार शुक्ला उर्फ केके शुक्ला को टिकट दिया गया है. इसी तरह मुज़फ्फरपुर ज़िले के खतौली सीटे से पहले माजिद सिद्दीको उम्मीदवार बनाया गया था, लेकिन अब वहां से करतारसिंह भड़ाना को टिकट मिल गया है.
19-01-2022-BSP UP LIST-II pic.twitter.com/ApzI7IHKnB
— Mayawati (@Mayawati) January 19, 2022
इसी तरह हापुड़ ज़िले के गढ़मुक्तेश्वर सीट से अब पार्टी ने मदन चौहान को मैदान में उतारने का एलान किया है, जबकि पहले यहां से मोहम्मद आरिफ के नाम का एलान हुआ था. अलीगढ़ के खैर (SC) सीट से पहले प्रेमपाल सिंह जाटव का नाम सामने आया था, जिसे अब चारुकेन केन को दिया गया है. मथुरा से भी पार्टी ने उम्मीदवार बदला है. यहां से सतीश कुमार शर्मा को टिकट दिया गया है, जबकि पहले जगजीत चौधरी के नाम का एलान हुआ था.
ऐसी ही तब्दीली आगरा की दो सीटों पर भी हुई है. आगरा के एत्मादपुर सीट से अब प्रबल प्रताप सिंह पार्टी के उम्मीदवार होंगे, जबकि यहां से सर्वेश बघेल को टिकट दिया गया था. इसके अलावा आगरा के ही आगरा उत्तरी सीट से अब पार्टी ने शब्बीर अब्बास पर भरोसा जताया है. यहां से पहले बीएसपी ने मुरारी लाल गोयल को टिकट दिया था.
कब कब होंगे चुनाव?
यूपी में सात चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव आयोग ने इन सातों चरणों की तारीखों का एलान कर दिया है. यूपी में पहले चरण का चुनाव 10 फरवरी को होगा, जिसमें कुल 58 सीटों पर मतदान किया जाएगा. इसके बाद दूसरे चरण का मतदान 14 फरवरी को होगा जिसमें राज्य की 55 सीटों पर वोटिंग होगी, तीसरे चरण में 20 फरवरी को 59 सीटों पर मतदान होगा, चौथे चरण में 23 फरवरी को 60 सीटों पर मतदान, पांचवें चरण में 27 फरवरी को 60 सीटों पर, छठे चरण में 3 मार्च को 57 सीटों और सातवें फेज में 7 मार्च को 54 सीटों पर मतदान किया जाएगा.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)