Uttar Pradesh Assembly Election 2022: यूपी में कल विधानसभा चुनावों के तीसरे चरण के लिए मतदान होना है, वहीं चौथे चरण के लिए प्रचार का बिगुल बज चुका है. रायबरेली की नुक्कड़ सभा में प्रियंका गांधी ने कहा कि यूपी में रोजगार मिल ही नहीं रहा है. प्रियंका गांधी ने विरोधियों पर हमला करते हुए कहा कि चुनाव आने पर वादा करते हो कि रोजगार देंगे, अब तक क्यों नहीं दिया. आप विकास की बात नहीं करते, आप नहीं बताते कि महिलाओं के लिए आपने क्या किया.
प्रियंका गांधी ने कहा कि आधी आबादी की बात पार्टियां क्यों नहीं कर रही हैं. महंगाई और समाज का बोझ कौन उठाता है. ये लोग सोचते हैं कि महिलाओं को एक गैस सिलेंडर दो और वो खुश हो जाएंगी. हम 40 फीसदी महिलाओं को विधायक बनने का मौका दे रहे हैं. अस्पतालों में महिला डॉक्टर और हर ब्लॉक के अस्पताल में एक महिलाओं के लिए कमरा होना चाहिए हम इसकी बात कर रहे हैं. महिलाओं के लिए हर क्षेत्र में पाठशाला होनी चाहिए ये हम वादा कर रहे हैं.
प्रियंका गांधी ने कहा कि हर पुलिस थाने में महिला अफसर हो, जो महिलाओं की बात सुनें. अपराध करने वाले को पुलिस, प्रशासन और सरकार बचा रही है, लेकिन पीड़ित महिला की ये मदद नहीं कर रहे हैं. प्रियंका ने कहा कि हम ऐसा कानून लाना चाहते हैं जिसमें महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले में 15 दिन में FIR न होने पर पुलिस अधिकारी को सस्पेंड किया जाए. हम जॉब कलेंडर बनाएंगे जिससे, तय समय पर लोगों को रोजगार मिल सके.
प्रियंका गांधी ने वादा करते हुए कहा कि अपना बिजनेस शुरू करने के लिए 5 लाख रुपए 1 प्रतिशत ब्याज पर हमारी सरकार देगी. हुनर जहां-जहां है वहां उसे मजबूत करने का काम हम करेंगे. हमने एक खाका इसके लिए तैयार किया है. हम चाहते हैं कि यूपी में राजनीति बदले. धर्म और जाति के आधार पर उकसाने वाली राजनीति से सिर्फ राजनेताओं का फायदा होता है. इससे जनता का फायदा नहीं होगा. विकास तब होगा, जब आप सवाल पूछने लगते हैं. ये लोग सोचते हैं कि जब चुनाव आएगा तो हम धर्म और जाति की बात करेंगे और हमें वोट मिल जाएगा. नेताओं से पूछिए कि आप हमारे लिए क्या कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Punjab Elections: वोटिंग से एक दिन पहले मुश्किलों में घिरे Navjot Singh Sidhu, DSP ने दर्ज कराया मानहानि केस