UP Election 2022: राकेश टिकैत का सरकार पर निशाना, कहा- UP में ढाई महीने हिंदू-मुस्लिम और जिन्ना का भूत रहेगा, हमें उससे बचना है
UP Election 2022:राकेश टिकैत ने किसानों के वोट के सवाल पर कहा कि 13 महीने दिल्ली में ट्रेनिंग होने के बाद में अगर चुनाव में बताना पड़ेगा कि हमारा स्टैंड क्या रहेगा. इसका मतलब ट्रेनिंग अच्छी नहीं रही.
![UP Election 2022: राकेश टिकैत का सरकार पर निशाना, कहा- UP में ढाई महीने हिंदू-मुस्लिम और जिन्ना का भूत रहेगा, हमें उससे बचना है Uttar pradesh Election 2022 Rakesh Tikait statement on Hindu Muslim Jinnah Politics UP Election 2022: राकेश टिकैत का सरकार पर निशाना, कहा- UP में ढाई महीने हिंदू-मुस्लिम और जिन्ना का भूत रहेगा, हमें उससे बचना है](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/24/234dd05b8ac4db0bb350456e2d15d9ae_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uttar Pradesh Election 2022: भारतीय किसान यूनियन (BKU) के नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में ढाई महीने तक हिंदू-मुस्लिम और जिन्ना का भूत रहेगा. उन्होंने कहा कि सरकार इनको लेकर प्रवचन देती रहेगी और इन प्रवचनों में जनता को नहीं आना है.
किसान आंदोलन में बड़े चेहरे के तौर पर रहे राकेश टिकैत रविवार को अलीगढ़ के इगलास क्षेत्र में एक विवाह समारोह में शामिल होने गए थे. इस दौरान उन्होंने राकेश टिकैत ने किसानों के वोट के सवाल पर कहा कि 13 महीने दिल्ली में ट्रेनिंग होने के बाद में अगर चुनाव में बताना पड़ेगा कि हमारा स्टैंड क्या रहेगा. इसका मतलब ट्रेनिंग अच्छी नहीं रही.
उन्होंने कहा, "आधे रेट में फसल बेचकर भी चुनाव को लेकर बताना पड़ेगा कि क्या करना है? यह सब होशियार हैं अपना काम कर लेंगे. देश में अभी ढाई महीने के प्रवास पर उत्तर प्रदेश के सरकारी मेहमान हैं हिंदू-मुस्लिम और जिन्ना. सरकार स्टेज से प्रवचन देगी, इनके प्रवचन हमें नहीं आना.
राकेश टिकैत ने इस दौरान कहा कि हमें क्या पता किसकी सरकार बनेगी, लेकिन जनता इनको वोट नहीं देगी. उन्होंने कहा, "यहां का जो किसान है, वह आलू से त्रस्त है. जो प्रवचन सरकार के चल रहे हैं उन से बचना है... हमें गठबंधन के बारे में नहीं पता किसका गठबंधन है. 31 तारीख को हमारा पूरा विरोध प्रदर्शन रहेगा."
राकेश टिकैत ने कहा कि केंद्र सरकार की जो कमेटी बननी थी अभी नहीं बनी है. हम लोग मैदान में हैं. अभी भी लखीमपुर खीरी से आए हैं. अजय मिश्रा की गिरफ्तारी नहीं हुई. यहां जाति और धर्म पर वोट मांगे जाते हैं और जब तक प्रदेश जाति-धर्म हिंदू-मुस्लिम में बंटता रहेगा, विकास नहीं कर सकता. यहां से सासनी की सड़क देखकर वोट देना कि किसको वोट देनी है."
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)