UP Election 2022: करहल से BJP के SP Singh Baghel ने भरा नामांकन, abp न्यूज़ से बोले- इंदिरा गांधी हार सकती हैं तो अखिलेश क्यों नहीं?
UP Assembly Election 2022:मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट से अखिलेश यादव के सामने बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल को उम्मीदवार बनाया है.
Uttar Pradesh Election 2022: यूपी चुनाव में मैनपुरी की करहल विधानसभा सीट से अखिलेश यादव के सामने बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल को उम्मीदवार बनाया है. सोमवार को उन्होंने इस सीट से अपना नामांकन भरने के बाद एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में कोई भी जगह किसी का गढ़ नहीं होती है, जब इंदिरा गांधी चुनाव हार सकती हैं, तो अखिलेश (यादव) क्यों नहीं हार सकते हैं.
एसपी सिंह बघेल ने कहा, "लोकतंत्र में कोई भी जगह किसी का गढ़ नहीं होती है. जब इंदिरा गांधी चुनाव हार सकती हैं, तो अखिलेश (यादव) क्यों नहीं हार सकते?" बघले ने कहा कि उन्हें चुनाव जीतने की पूरी उम्मीद है. उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी मोदी, गृह मंत्री अमित शाह समेत बड़े नेताओं को टिकट देने के लिए शुक्रिया कहा. उन्होंने इस मौके पर कहा कि जनता वोट की चोट से किसी को भी हरा सकती है.
बघेल थे कभी मुलायम सिंह यादव के सुरक्षा अधिकारी
एसपी सिंह बघेल कभी सपा के पूर्व मुखिया मुलायम सिंह यादव के सुरक्षा अधिकारी थे और आज उनके बेटे के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं, इस सवाल पर उन्होंने कहा, "टिकट भी नेता जी ने ही काटा था."
एसपी सिंह बघेल ने कहा, "विकास और विनाश के बीच यह इलेक्शन होगा. 2012 से 2017 का समय लोग नहीं भूले हैं. करहल और जसवंतनगर के लोग इस बात से वाकिफ हैं कि बच्चा जब तक स्कूल से घर नहीं आता तो मां घर के गेट पर खड़े होकर उसका इंतजार करती कि कहीं उसकी पकड़ तो नहीं हो गई."
बघेल ने कहा, "भैंस की चोरी बंद होगी और प्लॉटों पर कब्जे कम होंगे... अपहरण बंद होंगे और लड़कियों से छेड़छाड़ बंद होगी. फिरोजाबाद के किले में दांत खट्टे करके आया था." उन्होंने कहा कि जो फौज शांतिकाल में पसीना बहा लेती है उसे लड़ाई में खून बहाने की जरूरत नहीं पड़ती.
UP Election 2022: BJP ने Akhilesh Yadav के खिलाफ Karhal सीट से इस नेता को बनाया उम्मीदवार
Budget Session: राष्ट्रपति के अभिभाषण के दौरान कोविड-19 संबंधी नियमों का उल्लंघन करते नजर आए सांसद