ABP News Survey 2022: चुनावों में विवादित और आपराधिक पृष्ठभूमि वाले लोगों को टिकट देने का रिवाज नया नहीं है. लगभग सभी पार्टियां हर चुनाव में ऐसे लोगों को टिकट देती आई हैं. लेकिन भारतीय जनता पार्टी इस बार अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी को विवादित नेताओं को टिकट देने को लेकर घेर रही है. ऐसे में ये सवाल एबीपी न्यूज़ ने सी वोटर के साथ किए गए सर्वे में लोगों से भी पूछा.
सर्वे के दौरान यूपी में लोगों से पूछा गया कि विवादित नेताओं को टिकट देकर क्या अखिलेश ने बीजेपी को हमले का मौका दिया है ? इस पर 54 फीसदी लोगों ने हां में जवाब दिया, जबकि 26 फीसदी लोगों ने कहा कि नहीं. 20 फीसदी लोगों ने इस सवाल पर पर कहा कि पता नहीं.
विवादित नेताओं को टिकट देकर क्या अखिलेश ने बीजेपी को हमले का मौका दिया?
हां-54%
नहीं-26%
पता नहीं-20%
कैराना विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के विधायक नाहिद हसन को एक विशेष अदालत ने शनिवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था. इससे पहले हसन को पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था. नाहिद को सपा ने इस बार कैराना से अपनी पार्टी को ओर से उम्मीदवार बनाया है, जिसको लेकर बीजेपी सपा पर निशाना साध रही है.
यूपी में कब-कब वोटिंग?
उत्तर प्रदेश में सात चरणों में वोटिंग होगी. पहला चरण में 10 फरवरी को वोट डाले जाएंगे, दूसरा में 14 फरवरी को मतदान होगा, जबकि तीसरा चरण में 20 चौथा चरण 23 फरवरी को वोटर्स मतदान करेंगे. इसके बाद 27 फरवरी को पांचवें चरण केल लिए वोटिंग होगी, छठे चरण के लिए 3 मार्च और सातवां चरण के लिए 7 मार्च को वोट पड़ेंगे. 10 मार्च के यूपी समेत सभी राज्यों में नतीजों का एलान कर दिया जाएगा.