ABP Opinion Poll: यूपी के चुनावी सर्वे में इस बड़ी पार्टी को लगा झटका, जानिए किसे मिल सकती है सत्ता, जनता ने कर दिया बड़ा खुलासा
ABP CVoter Survey: 18 दिसंबर से अब तक साप्ताहिक सर्वे पर नज़र डाली जाए तो साफ है कि इस हफ्ते बीजेपी को फायदा मिल रहा है. जानिए किसकी सरकार बन सकती है.
ABP News Election Survey: उत्तर प्रदेश में चुनाव अब बेहद करीब है. पहले चरण के चुनावों के लिए नामांकन हो चुका है. तमाम राजनीतिक पार्टियां उम्मीदवारों के नाम का एलान कर रही हैं. इसके साथ ही बीजेपी से लेकर समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और कांग्रेस तक अपने जीत के दावे कर रही हैं. छोटे दल भी हुंकार भर रहे हैं. ऐसे में सियासी गर्मी बढ़ गई है. इसको देखते हुए एबीपी न्यूज़ ने सी वोटर के ज़रिए उत्तर प्रदेश के लोगों का मूड जाना है.
एबीपी न्यूज़ ने सी वोटर के साथ मिलकर चुनावी सर्वे किया है. इस सर्वे में लोगों से जब उनकी राय जानी गई तो पलड़ा बीजेपी का भारी नजर आ रही है. ताज़ा सर्वे में यूपी में बीजेपी गठबंधन को 42 फीसदी वोट मिलता नज़र आ रहा है. इसके बाद समाजवादी पार्टी है, जिसे 33 फीसद वोट मिलने की संभावना जताई गई है. वहीं बीएसपी भले ही जीत के दावे कर रही हो लेकिन सर्वे में पार्टी तीसरे नंबर पर दिखाई दे रही है. बीएसपी को 12 फीसदी ही वोट मिलता दिख रहा है. वहीं कांग्रेस को 7 फीसदी वोट और अन्य को 6 फीसद वोट मिल सकते हैं.
यूपी का चुनावी सर्वे
कुल सीट 403
Cvoter का सर्वे
BJP+ 42%
SP+ 33%
BSP 12%
कांग्रेस 7%
अन्य 6%
18 दिसंबर से अब तक साप्ताहिक सर्वे पर नज़र डाली जाए तो साफ है कि इस हफ्ते बीजेपी को फायदा मिल रहा है. जबकि समाजवादी पार्टी को एक फीसदी वोट का नुकसान नज़र आ रहा है. कांग्रेस को भी नुकसान होता दिख रहा है, जबकि अन्य का एक फीसदी वोट बढ़ा है. वहीं बीएसपी पिछले तीन हफ्ते से 12 फीसदी पर ही है.
यूपी का चुनावी सर्वे
कुल सीट 403
Cvoter का सर्वे
18 दिसंबर 25 दिसंबर 31 दिसंबर 15 जनवरी आज
BJP+ 40% 41% 41% 41% 42%
SP+ 34% 34% 33% 34% 33%
BSP 13% 13% 12% 12% 12%
कांग्रेस 7% 7% 8% 8% 7%
अन्य 6% 5% 6% 5% 6%
नोट: यूपी में सात फेज में में वोट डाले जाएंगे. पहले दौर की वोटिंग 10 फरवरी को होगी. सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर से लड़ेंगे तो अखिलेश यादव का मैनपुरी की करहल से लड़ना तय हो गया है. ऐसे में एबीपी न्यूज के लिए सी वोटर ने साप्ताहिक सर्वे कर लोगों का मूड जाना है. आज के सर्वे में 19 हजार 823 लोगों से बात की गई है."