ABP CVoter Survey: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में चुनावी बिगुल बजने के साथ ही तमाम पार्टियां एक्टिव मोड में नज़र आ रही हैं. सत्तारूढ़ बीजेपी (BJP) से लेकर समाजवादी पार्टी (SP), कांग्रेस (Congress) और बहुजन समाज पार्टी (BSP) तक अपने अपने जीत के दावे कर रही हैं. हालांकि नतीजे 10 मार्च को आएंगे और तभी पता चलेगी कि इस बार यूपी की जनता ने किसे चुना है. लेकिन पिछले पांच साल से सत्ता पर काबिज़ सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने सूबे के लिए कैसा काम किया है. उनके काम को लोग अच्छा मानते हैं या खराब? ये सवाल बड़ा है.


एबीपी न्यूज़ सी वोटर के साथ लगातार उत्तर प्रदेश के लोगों की सियासी सोच समझने की कोशिशों में लगा हुआ है. इसी कड़ी में ताज़ा सर्वे में लोगों से सवाल किया गया कि सीएम योगी आदित्यनाथ का कामकाज कैसा रहा है? इस सवाल पर 6 जनवरी से लेकर आज यानी 19 जनवरी तक लोगों के जवाब में थोड़ा बदलाव देखने को मिला है. दिलचस्प ये है कि अच्छा कहने वालों की तादाद भी इस दौरान एक फीसदी बढ़ी है, जबकि खराब कहने वाले लोग भी बढ़ गए हैं.


सीएम योगी का कामकाज कैसा ?
सी वोटर का सर्वे



              6 जनवरी   15 जनवरी   19 जनवरी 
अच्छा-       42%            44%          43%
औसत-      21 %           20%          19%
खराब-       37%            36%          38%


यूपी में कब-कब वोटिंग?


उत्तर प्रदेश में सात चरणों में वोटिंग होगी. पहला चरण में 10 फरवरी को वोट डाले जाएंगे, दूसरा में 14 फरवरी को मतदान होगा, जबकि तीसरा चरण में 20 चौथा चरण 23 फरवरी को वोटर्स मतदान करेंगे. इसके बाद 27 फरवरी को पांचवें चरण केल लिए वोटिंग होगी, छठे चरण के लिए 3 मार्च और सातवां चरण के लिए 7 मार्च को वोट पड़ेंगे. 10 मार्च के यूपी समेत सभी राज्यों में नतीजों का एलान कर दिया जाएगा.


UP Election: क्यों यूपी चुनाव में बीजेपी के लिए दूसरे चरण की ये 55 सीटें हैं बड़ा 'सिरदर्द', ये है वजह


UP Election 2022: समाजवादी पेंशन का ऐलान, अपर्णा यादव पर जवाब और चुनाव लड़ने पर भी बोले अखिलेश यादव - 10 बड़ी बातें