Samajwadi Party Manifesto For Uttar Pradesh: समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने मंगलवार को लखनऊ में उत्तर प्रदेश के लिए पार्टी का घोषणापत्र जारी किया. पार्टी ने अपने इस घोषणापत्र को 'समाजवादी पार्टी वचन पत्र' नाम दिया है. साथ ही लिखा गया है '22 में 22 वचन'. घोषणापत्र में 22 वचनों का एलान एक एक कर खुद अखिलेश यादव ने किया. इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि हम 'सत्य वचन और अटूट वादा' के साथ जनता के बीच में जा रहे हैं. इस दौरान उन्होंने दावा किया कि एसपी ने जब भी कोई वादा किया है तो सरकार बनने पर उनको पूरा किया गया है. अखिलेश यादव ने कहा कि सभी फसलों के लिए एमएसपी दी जाएगी. इसके अलावा उन्होंने एलान किया कि अगर सरकार बनती है तो 15 दिनों में गन्ना किसानों का भुगतान किया जाएगा. इस दौरान उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी का घोषणापत्र सत्यवचन और अटूट वादे पर निर्भर है.
घोषणापत्र की बड़ी बातें
सभी फसलों के लिए एमएसपी.
गन्ना किसानों को 15 दिन में भुगतान.
किसानों को 4 साल के भीतर कर्ज मुक्त किया जाएगा ऋण मुक्ति कानून बनेगा.
छोटे किसान को 2 बोरी DAP और 5 बोरी यूरिया दिया जाएगा.
किसान आंदोलन में दौरान शहीद के परिजनों को 25 लाख और किसान स्मारक बनाया जाएगा.
बीपीएल परिवारों को प्रतिवर्श 2 सिलेंडर.
12वीं पास बच्चों को फ्री में लैपटॉप दिया जाएगा.
300 यूनिट बिजली घरेलू इस्तेमाल के लिए फ्री में दी जाएगी.
सरकारी नौकरी में महिला को 33 फीसदी आरक्षण का वादा.
कारीगर बजार स्थापित किया जाएगा.
दोपहिया वाहनों के मालिकों को हर महीने एक लीटर पेट्रोल मुफ्त और ऑटो रिक्शा वालों को तीन लीटर पेट्रोल एवं 6 किलो सीएनजी फ्री दी जाएगी.
अर्बन एम्प्लॉयमेंट गारंटी एक्ट बनेगा.
1090 को फिर मजबूत करेंगे, ईमेल वाट्सएप से एफआईआर की व्यवस्था होगी.
लड़कियों की शिक्षा केजी से पिजी तक मुफ्त.
बुज़ुर्गों को 18 हज़ार रुपये की पेंशन का वादा.
हर ज़िले में बनेंगे मॉडल स्कूल, यूनिवर्सिटी की सीटों को डबल करेंगे.
15 हज़ार रुपये बीपीएल महिलाओं को प्रसव के समय दिया जाएगा.
समाजवादी किराना शुरू की जाएगी, 10 रुपये में खाने की थाली मिलेगी.
डायल 1890 मजदूर पावर लाइन की शुरुआत करेंगे.
समाजवादी पेंशन योजना और कन्या विद्याधन योजना दोबारा शुरू किया जाएगा.
किसानों को 4 साल के भीतर कर्ज मुक्त किया जाएगा, ऋण मुक्ति कानून बनेगा.
सिंगल रूफ क्लीयरेंस सिस्टम मौजूदा और नए उद्योग के लिए बनेगा.
'नमस्ते ट्रंप प्रोग्राम की वजह से भारत में फैला कोरोना', PM Modi पर NCP नेता Nawab Malik का पलटवार