Election Result 2022 : योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट से इस्तीफा देने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य हुए पीछे, जानिए दारा सिंह चौहान का हाल
UP Assembly Election Result 2022 : योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट से इस्तीफा देने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य कुशीनगर की फाजिलनगर और दारा सिंह चौहान मउ की घोसी सीट पर पीछे चल रहे हैं.
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव ( UP Assembly Election 2022) की तारीखों की घोषणा से पहले योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) कैबिनेट के तीन मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया था. बाद में ये तीनों नेता समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) में शामिल हो गए थे. इस्तीफा देने वाले कैबिनेट मंत्री थे, स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya), दारा सिंह चौहान (Dara Singh Chauhan) और धर्म सिंह सैनी (Dharam Singh Saini).
इस्तीफा देने वाले मंत्रियों को किसने दिया था टिकट?
समाजवादी पार्टी ने इन तीनों नेताओं को टिकट दिया था. मौर्य को कुशीनगर की फाजिलनगर सीट, चौहान को मउ की घोसी सीट और सैनी को सहारनपुर की नुकड सीट से उम्मीदवार बनाया गया था. इन तीनों सीटों पर लोगों की निगाह लगी हुई है.
चुनाव आयोग के मुताबिक फाजिलनगर में स्वामी प्रसाद मौर्य बीजेपी के सुरेंद्र कुमार कुशवाहा से पीछे चल रहे हैं. अब तक की मतगणना के मुताबिक कुशवाहा को 11 हजार 914 और मौर्य को 6 हजार 736 वोट मिले हैं. वहीं बसपा के इलियास अंसारी 3 हजार 288 वोट पाकर तीसरे नंबर पर हैं.
उधर, मऊ की घोसी विधानसभा सीट पर दारा सिंह चौहान भी पीछे चल रहे हैं. चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक बीजेपी के विजय कुमार राजभर 8 हजार 961 वोट पाकर आगे चल रहे हैं. वहीं चौहान को अभी तक 5 हजार 991 वोट मिले हैं. बसपा के वसीम इकबाल को 2 हजार 767 वोट मिले हैं.