उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में सोमवार को हुए सातवें चरण के मतदान के साथ ही 403 सीटों पर सभी उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई. नतीजे 10 मार्च को आएंगे, लेकिन उससे पहले पार्टियां लगातार अपनी जीत के दावे कर रही हैं. मंगलवार को एक बार फिर समाजवादी पार्टी ने यूपी में जीत का दावा किया.


समाजवादी पार्टी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से लिखा गया, "10 मार्च को नतीजे बताएंगे, सरकार हम ही बनाएंगे..." दरअसल ये ट्वीट सपा की ओर से एग्जिट पोल के आंकड़ों को जवाब के तौर पर सामने आया है. तमाम एग्जिट पोल्स में उत्तर प्रदेश में बीजेपी सरकार बनाती दिखाई दे रही है.


 






समाजवादी पार्टी दावा कर रही है कि यूपी में उनकी पार्टी के खाते में 300 से एक सीट भी कम नहीं आएंगी. सपा के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया, "300 से एक भी सीट नहीं है कम, 10 मार्च को प्रचंड बहुमत से जीत रहे हैं हम..."


एग्जिट पोल के आंकड़े क्या कहते हैं?


गौरतलब है कि एबीपी सी वोटर के एग्जिट पोल में यूपी में बीजेपी के सरकार बनाने की उम्मीद जताई गई है. बीजेपी को 236 सीटें मिलने का अनुमान है. वहीं समाजवादी पार्टी को 140 सीटें, बीएसपी को 17 सीटें, कांग्रेस को 6 सीटें औक अन्य को 4 सीटें मिलने की संभावना है.


आखिरी चरण के मतदान के बाद सपा ने ट्वीट किया था, "सातवें चरण के मतदाताओं का आभार! 5 साल की बेरोजगारी महंगाई और भ्रष्टाचार का जनता ने दिया अपने वोट से जवाब. नौजवानों, किसानों का इंकलाब होगा सपा गठबंधन 300 पार होगा. सातवें चरण में सात समंदर पार फेंक दी गई भाजपा.


मार गिराए 12 हजार रूसी सैनिक, तबाह किए 303 टैंक, 48 एयरक्राफ्ट और 80 हेलिकॉप्टर्स, जंग के बीच यूक्रेन का बड़ा दावा


Punjab Election 2022: अगर गठबंधन से सरकार बनाने की जरूरत पड़ी तो किस पार्टी के साथ बनाएंगे? ये बोले भगवंत मान