Uttar Pradesh Election 2022: उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी और उसके सहयोगी दलों के बीच सीटों का बंटवारा हो गया है. इस बार चुनाव में अपना दल को 17 से 18 सीटें मिल रही हैं, जिनमें 7 सीटें सुरक्षित हैं. इसके अलावा गठबंधन में निषाद पार्टी को 14 से 15 सीटें मिल सकती हैं, जिनमें से 5 सीटों पर बीजेपी के उम्मीदवार होंगे.


पिछले हफ्ते हुई थी सीटों पर चर्चा


पिछले हफ्ते 19 जनवरी को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अपना दल और निषाद पार्टी के नेताओं के साथ बैठक की थी. बैठक के बाद उन्होंने ट्वीट कर कहा था, "उत्तर प्रदेश में फिर एक बार, NDA 300 पार…" इस ट्वीट में उन्होंने सहयोगी पार्टी के नेताओं के साथ की तस्वीर भी साझा की थी. नड्डा ने कहा था कि कौन कहां से चुनाव लड़ेगा इस पर भी चर्चा हुई है. पीएम मोदी सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के साथ आगे बढ़ी है और इसी को उत्तर प्रदेश में भी आगे लेकर काम किया है. उत्तर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार ने काम किया है. 


पिछली बार से ज्यादा सीटों पर लड़ रही है अपना दल


बीजेपी गठबंधन में इस बार अनुप्रिया पटेल की अपना दल को पिछली बार से ज्यादा सीटें मिल रही हैं. पार्टी ने साल 2017 में 11 सीटों पर चुनाव लड़ा था और 9 सीटों पर उसे जीत हासिल हुई थी, जबकि इस बार 17 से 18 सीटें मिल रही हैं. हाल ही में अनुप्रिया पटेल ने अपने एक बयान में कहा था, "जितनी सीटों पर 2017 में हमारी पार्टी ने चुनाव लड़ा था. उससे ज्यादा पर इस बार हमारी पार्टी लड़ेगी."


पिछले हफ्ते हुई बैठक में कौन कौन था मौजूद?


बीजेपी की बैठक में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद, अपना दल की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल, यूपी बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा मौजूद रहे थे. बैठक के बाद संजय निषाद ने कहा था कि दो साल पहले सहयोगी दल के रूप में संकल्प लिया था. सबका साथ सबका विकास के पीएम मोदी के संकल्प को निचले पायदान तक ले जाना है. उत्तर प्रदेश में पिछली सरकार भेद भाव के साथ काम करती थी.


RRB-NTPC Result: विरोध कर रहे छात्रों के समर्थन में उतरे राहुल-प्रियंका और अखिलेश, जानिए अबतक की बड़ी बातें


Republic Day 2022: राजपथ बना 'शक्तिपथ', जमीन से आसमान तक दिखी भारत के सैन्य और संस्कृति की झलक