Uttar Pradesh General Election 2019: चुनाव आयोग ने इस साल होने वालो लोकसभा चुनाव का तारीखों का ऐलान कर दिया है. देश के मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा, चुनाव आयुक्त अशोक लवासा और चुनाव आयुक्त सुनील चंद्रा ने बताया कि 07 चरण में लोकसभा चुनाव होंगे. लोकसभा की सभी सीटों और चार राज्यों की विधानसभा के चुनाव नतीजे 23 मई को आएंगे. आपको बताते हैं कि इस चुनाव में निर्णायक भूमिका रखने वाले यूपी राज्य में कब-कब और कितने चरणों में चुनाव होंगे.
चुनाव आयोग ने ऐलान किया है कि यूपी की 80 लोकसभा सीटों पर सात चरणों में चुनाव होंगे. ये वोटिंग 11 अप्रैल को शुरु होकर 19 मई को खत्म होगी. 23 मई को लोकसभा चुनाव के नतीजे आएंगे.
कब-कब होगी वोटिंग
पहला चरण- 11 अप्रैल (8 सीटों पर वोटिंग होगी)
दूसरा चरण- 18 अप्रैल (8 सीटों पर वोटिंग होगी)
तीसरा चरण- 23 अप्रैल (10 सीटों पर वोटिंग होगी)
चौथा चरण- 29 अप्रैल (13 सीटों पर वोटिंग होगी)
पांचवा चरण- 6 मई (14 सीटों पर वोटिंग होगी)
छठां चरण- 12 मई (14 सीटों पर वोटिंग होगी)
सांतवा चरण- 19 मई (13 सीटों पर वोटिंग होगी)
2014 में किसे मिली थीं कितनी सीटें
योगी की पहली परीक्षा
2014 में मिली भारी जीत के बाद यूपी के मुख्यमंत्री का पद योगी आदित्यनाथ को मिली था. यूपी में ये योगी की पहली परीक्षा है. पीएम मोदी के बाद योगी बीजेपी के सबसे बड़े और असरदार स्टार प्रचारकों में शामिल हैं. योगी ने जिन-जिन राज्यों में रैलियां की हैं उनमें से अधिकांश में बीजेपी की जीत हुई है. योगी का पुराना रिकॉर्ड है लेकिन इस बार उनके पास अपना राज्य बचाने की बड़ी चुनौती हैं.
लोकसभा में सीटों का गणित
बहुमत का आंकड़ा- 272
सामान्य सीट- 412
अनुसूचित जाति- 84
अनुसूचित जनजाति- 47
1951- 17 करोड़