Uttar Pradesh Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश में चुनावी वादे और जनता को हक में करने को कोशिशें तेज होती जा रही है. चुनावों की रेस में हर पार्टी आगे बढ़ने के लिए बड़े-बड़े वादे कर रही है. आज लखनऊ में समाजवादी पार्टी के प्रमुख ने रिटायर्ड सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ा एलान किया.


अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने लखनऊ में कहा कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए 2005 से पहले पुरानी पेंशन योजना प्रणाली बहाल कर दी जाएगी. अखिलेश यादव ने दावा किया कि लंबे समय से सरकारी कर्मचारी पुरानी पेंशन व्यवस्था को बहाल करने की मांग कर रहे हैं. उन्होंने कहा इसे समाजवादी पार्टी के घोषणा पत्र में शामिल किया जाएगा. 






अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि इसके लिए जरूरी धन का भी इंतजाम हम करेंगे, इससे करीब 12 लाख लोगों को फायदा मिलेगा. समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो ने घोषणा की है कि सरकार बनने पर कर्मचारियों के लिए कैशलेस इलाज की पूरी व्यवस्था भी वो करेंगे. 


ये भी पढ़ें- Uttarakhand Election 2022: बीजेपी में टिकट को लेकर बन चुकी है अंतिम राय, जानिए- कब आएगी लिस्ट


इससे पहले अखिलेश यादव ने कहा था कि समाजवादी पार्टी की सरकार में समाजवादी पेंशन योजना फिर से शुरू किया जाएगा और इसके अंतर्गत जरूरतमंद महिलाओं और BPL परिवार को प्रति वर्ष 18,000 रुपए पेंशन देने का काम किया जाएगा.


अखिलेश यादव ने चुनाव लड़ने पर कहा कि मैं अगर चुनाव लड़ूंगा तो आज़मगढ़ की जनता से अनुमति लूंगा, उसके बाद ही फैसला करूंगा. उन्होंने कहा कि सपा सरकार में समाजवादी पेंशन योजना शुरू की गई थी.


ये भी पढ़ें- UP Election 2022: BSP में शामिल हुईं निर्भया की वकील सीमा कुशवाहा, जानिए उनके बारे में सबकुछ