UP Election: तीसरे चरण के लिए जल्द लिस्ट जारी करेगी BJP, अपना दल-निषाद पार्टी से सीट बंटवारे पर नहीं बनी बात
UP Assembly Elections 2022: यूपी में सहयोगियों के साथ हुई इस बड़ी बैठक में सीएम योगी, दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या और दिनेश शर्मा के साथ साथ केंद्रीय मंत्री अमित शाह भी मौजूद थे.
UP Assembly Elections 2022: उत्तर प्रदेश में गठबंधन में खींचतान और टिकटों की मांग के बीच बीजेपी तीसरे चरण के लिए जल्द उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करेगी. वहीं, बीजेपी गठबंधन के सहयोगियों को साधकर रखने की पूरी कवायद कर रही है.कल दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गृह मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में सहयोगियों यानी अपना दल और निषाद पार्टी के साथ बैठक की. प्रेस कॉन्फ्रेंस में सब एक साथ बैठकर एकजुटता का संदेश दिया, लेकिन इतने मंथन के बावजूद सीटों के बंटवारा का फॉर्मूला नहीं निकल पाया.
सीटों का बंटवारा हो सकती है फूट पड़ने की वजह
बैठक में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा के साथ अपना दल (एस) की नेता अनुप्रिया पटेल और निषाद पार्टी के डॉ संजय निषाद भी मौजूद थे. बैठक के बाद बीजेपी की ओर से दोहराया गया कि गठबंधन एकजुट है, लेकिन फूट पड़ने की वजह सीटों का बंटवारा हो सकती है. यानी उसका एलान अब तक नहीं हुआ है.
राज्य की 403 सीटों पर चुनाव लड़ेगा गठबंधन- नड्डा
जेपी नड्डा ने कहा, ‘’उत्तर प्रदेश में बीजेपी, अपना दल (एस) और निषाद पार्टी साथ मिलकर राज्य की 403 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि पिछले दो दिनों में अपना दल (एस) और निषाद पार्टी के साथ विस्तार से चर्चा हुई और उसके बाद सीटों के तालमेल पर फैसला हुआ. पिछले पांच सालों में उत्तर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार ने विकास में एक नई छलांग लगाई है और प्रदेश के विकास को तेज गति दी है.’’
2017 से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ेगी पार्टी- अनुप्रिया पटेल
जेपी नड्डा के इस एलान के बाद अनुप्रिया पटेल ने भी कहा कि गठबंधन में कोई विवाद नहीं है, लेकिन एबीपी न्यूज के साथ बातचीत में वो 2017 से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ने की अपनी मांग पर भी कायम दिखीं. अनुप्रिया पटेल ने कहा, ‘’पार्टी 2017 से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ेगी. हमारे बीच कोई विवाद नहीं, बल्कि बात चल रही है.’’
यूपी में सहयोगियों के साथ हुई इस बड़ी बैठक में सीएम योगी, दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या और दिनेश शर्मा के साथ साथ केंद्रीय मंत्री अमित शाह भी मौजूद थे.