UP Assembly Elections 2022: उत्तर प्रदेश में जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे वैसे राजनीतिक दलों का चुनाव प्रचार और तेज हो रहा है. आज बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आगरा में राउली महादेव मंदिर में पूजा और पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. इसके बाद शाम को बरेली में डोर टू डोर कैंपेन का भी प्लान है. वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बीजेपी के चुनाव प्रचार रथों को हरी झंडी दिखाएंगे.
आज दो कार्यक्रमों में शामिल होंगे सीएम योगी
सीएम योगी आज बीजेपी के चुनाव प्रचार रथ को हरी झंडी दिखाएंगे. बीजेपी के ये रथ यूपी की 403 विधानसभा सीटों में पहुंचेंगे. इसके लिए योगी सरकार अपने पांच साल के कामकाज का रिपोर्टकार्ड इन रथों की स्क्रीन पर दिखाएगी. इसके बाद योगी बीजेपी के संवाद समागम कार्यक्रम में वीडियो कॉंफ्रेंसिंग के जरिए शाम 4 बजे पश्चिमी उत्तर प्रदेश के उद्योग संगठन के पदाधिकारियों के साथ संवाद करेंगे.
जेपी नड्डा आज आगरा से करेंगे चुनाव प्रचार अभियान का शंखनाद
नड्डा चुनाव प्रचार की शुरुआत आगरा से करेंगे. बुधवार को सहयोगी दलों के साथ गठबंधन की घोषणा के बाद नड्डा ने जीत का दावा किया था. अपने इस दौरे के दौरान चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए बीजेपी ने छोटी-छोटी बैठकें करने के अलावा तकनीक का अधिक से अधिक उपयोग करके प्रचार करने की योजना बनायी है.
नड्डा अपनी इसी योजना के मुताबिक़ आगरा क्षेत्र की कई विधानसभाओं में बैठके लेकर कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे. नड्डा राउली महादेव मंदिर में पूजा अर्चना साथ बीजेपी के प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे. पार्टी अध्यक्ष नड्डा कार्यकर्ताओं के साथ चुनाव और संगठन की नब्ज़ टटोलेगें. आगरा के बाद वह बरेली पहुंचेंगे, जहां वह विधानसभाओं के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और वह डोर टू डोर प्रचार भी करेंगे.
आज युवा घोषणापत्र जारी करेंगी प्रियंका
वहीं, यूपी चुनाव के लिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी आज युवा घोषणापत्र जारी करेंगी. इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी मौजूद रहेंगे.
दूसरे चरण के लिए आज जारी होगी अधिसूचना
यूपी में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए अधिसूचना आज जारी की जाएगी, जिसके साथ ही आज से नामांकन भरे जा सकेंगे. नामांकन 28 जनवरी तक दाखिल होंगे. नामांकन पत्रों की जांच 29 जनवरी तक की जाएगी और नाम वापसी 31 जनवरी तक हो सकेगी. मतदान 14 फरवरी को होगा. दूसरे चरण में उत्तर प्रदेश के 9 जिलों सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, संभल, बरेली, बदांयू, शाहजहांपुर की 55 सीटों पर मतदान होगा.
पहले चरण के लिए नामांकन दाखिल करने का आज आखिरी दिन
पहले चरण के लिए नामांकन दाखिल करने का आज आखिरी दिन है. पहले चरण के नामांकनों की जांच 24 जनवरी तक की जाएगी और नाम वापसी की तिथि 27 जनवरी होगी. मतदान 10 फरवरी को होगा. पहले चरण में 11 जिलों की 58 सीटों पर चुनाव होना है.