(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
UP Election 2022: BSP में शामिल हुईं निर्भया की वकील सीमा कुशवाहा, जानिए उनके बारे में सबकुछ
UP Election Latest News: सीमा के करियर का यह पहला केस था और उनका हौसला और जज्बा ही था कि आज दोषियों को फांसी के साथ उनकी जीत हुई. उन्हें इस केस का पता चला तो उन्होंने बिना फीस के इसे लड़ा.
UP Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले साल 2012 के निर्भया गैंगरेप मामले की वकील सीमा कुशवाहा ने बहुजन समाज पार्टी (BSP) का दामन थाम लिया है. सीमा उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की रहने वाली हैं. उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) से वकालत की पढ़ाई की है. जिस वक्त निर्भया के साथ यह दर्दनाक घटना हुई उस वक्त सीमा कोर्ट में ट्रेनिंग कर रहीं थी. जैसे ही उन्हें इस केस का पता चला उन्होंने बिना पैसे के इस केस को लड़ने का फैसला किया.
सीमा के वकालत करियर का यह पहला केस था और उनका हौसला और जज्बा ही था कि आज दोषियों को फांसी के साथ उनकी जीत हुई. सीमा ने न सिर्फ कोर्ट में निर्भया के पक्ष में दलीले दीं, बल्कि कोर्ट के बाहर भी निर्भया के माता पिता के साथ हमेशा खड़ी रही. सीमा की कहानी भी बड़ी दिलचस्प है. वह वकील नहीं बल्कि पहले आईएएस अफसर बनना चाहती थीं.यूपीएससी परीक्षा देने की पूरी तैयारी भी कर चुकी थीं, लेकिन किस्मत को उनके लिए वकालत का पेशा ही मंजूर था. बीएसपी ने पहले चरण की 58 सीटों में से 53 सीटों पर उम्मीदवार उतारे थे, लेकिन अब उनमें से कई लोगों के नाम काटकर वहां से नए उम्मीदवारों का एलान किया गया है.
ये भी पढ़ें- Uttarakhand Election 2022: बीजेपी में टिकट को लेकर बन चुकी है अंतिम राय, जानिए- कब आएगी लिस्ट
यूपी में कब कब होंगे चुनाव?
यूपी में सात चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव आयोग ने इन सातों चरणों की तारीखों का एलान कर दिया है. यूपी में पहले चरण का चुनाव 10 फरवरी को होगा, जिसमें कुल 58 सीटों पर मतदान किया जाएगा. इसके बाद दूसरे चरण का मतदान 14 फरवरी को होगा जिसमें राज्य की 55 सीटों पर वोटिंग होगी, तीसरे चरण में 20 फरवरी को 59 सीटों पर मतदान होगा, चौथे चरण में 23 फरवरी को 60 सीटों पर मतदान, पांचवें चरण में 27 फरवरी को 60 सीटों पर, छठे चरण में 3 मार्च को 57 सीटों और सातवें फेज में 7 मार्च को 54 सीटों पर मतदान किया जाएगा.