ABP Opinion Poll: क्या योगी राज में आपको या आपके जानने वालों को रोज़गार मिला? लोगों के जवाब जानकर चौंक जाएंगे
ABP CVoter Survey for UP Election 2022: बड़ा सवाल ये है कि क्या यूपी में योगी राज में लोगों को रोजगार मिला है? इस सवाल को एबीपी न्यूज़ ने सी वोटर के ज़रिए लोगों से पूछा.
![ABP Opinion Poll: क्या योगी राज में आपको या आपके जानने वालों को रोज़गार मिला? लोगों के जवाब जानकर चौंक जाएंगे Uttar Pradesh News ABP CVoter Survey January UP Assembly Election 2022 Employement In UP Opinion Polls BJP SP BSP Congress ABP Opinion Poll: क्या योगी राज में आपको या आपके जानने वालों को रोज़गार मिला? लोगों के जवाब जानकर चौंक जाएंगे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/26/14db42a0ceffd4fb36050edb3b5b2451_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ABP CVoter Survey UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में चुनावी हलचल के बीच रोज़गार का मुद्दा अचानक सुर्खियों में आ गया. प्रयागराज में पुलिस ने हॉस्टल में घुसकर तोड़फोड़ की और छात्रों को पीटा, जिससे सियासत गर्मा गई. इस मुद्दे पर प्रियंका गांधी से लेकर अखिलेश यादव तक ने सूबे की योगी सरकार को घेरना शुरू कर दिया. सपा ने सवाल उठाया कि नौकरी के बदले लाठियों की बौछार क्यों की जा रही है. हालांकि सरकार ने इस पूरे मामले पर 3 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है.
ऐसे में बड़ा सवाल है कि क्या यूपी में योगी राज में लोगों को रोजगार मिला है? इस सवाल को एबीपी न्यूज़ ने सी वोटर के ज़रिए लोगों से पूछा. एबीपी न्यूज़ लगातार यूपी का चुनावी सर्वे दिखा रहा है. ऐसे में रोज़गार के मुद्दे पर भी आम जनता से सवाल किया गया और उनकी राय जानी गई है.
सर्वे में यूपी के लोगों से सीधा सवाल किया गया कि क्या योगी राज में आपको या आपके जानने वालों को रोजगार मिला है? इस सवाल पर 35 फीसदी लोगों ने हां में जवाब दिया, यानी इतने लोगों या इनके जानने वालों को यूपी में रोज़गार मिला है, लेकिन 49 फीसदी लोगों ने कहा कि रोज़गार नहीं मिला. यानी एक बड़ा वर्ग है जो कह रहा है कि न तो उन्हें और न ही उनके जानने वालों को रोज़गार मिला. सवाल के जवाब में 16 फीसदी लोगों ने कहा कि पता नहीं.
योगी राज में आपको या आपके जानने वालों को रोजगार मिला है?
हां- 35 %
नहीं- 49 %
पता नहीं- 16 %
यूपी चुनाव का काउंटडाउन जारी है और हर दिन के साथ जोर शोर से प्रचार का दौर भी जारी है. सीएम योगी गोरखपुर से तो अखिलेश मैनपुरी की करहल सीट से मैदान में हैं. रैलियों और रोड शो पर तो इस पूरे महीने तक रोक है, लेकिन डोर टू डोर कैंपेन और सोशल मीडिया पर प्रचार जारी है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि इस बार जनता किसे अपना आशीर्वाद देती है.
Republic Day 2022: राजपथ बना 'शक्तिपथ', जमीन से आसमान तक दिखी भारत के सैन्य और संस्कृति की झलक
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)