प्रयागराज: यूपी की योगी सरकार ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के प्रयागराज से वाराणसी तक गंगा में जलमार्ग से सफर कर चुनाव प्रचार करने के फैसले का स्वागत किया है. योगी सरकार के प्रवक्ता और यूपी के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह का कहना है कि प्रियंका के इस सफर से यह साबित हो जाएगा कि पीएम मोदी ने पांच साल के कार्यकाल में वास्तव में काम किया है.


सिद्धार्थनाथ सिंह का कहना है कि प्रियंका को इस सफर में यह एहसास हो जाएगा कि उनके परिवार व पार्टी के राज में कभी गंगा में इतना पानी नहीं रहा कि उस पर जहाज चल सकें, लेकिन मोदी सरकार ने अपने कार्यकाल में गंगा की सूरत इतनी बदल दी है कि आज प्रियंका भी प्रयाग से वाराणसी तक जलमार्ग से यात्रा करने की तैयारी में हैं. सिद्धार्थनाथ का दावा है कि प्रियंका के इस सफर से न सिर्फ मोदी सरकार के बेहतर कामों पर और मुहर लगेगी, बल्कि बीजेपी को ही फायदा होगा.


सिद्धार्थनाथ सिंह ने भीम आर्मी के मुखिया चंद्रशेखर रावण के वाराणसी में पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने के एलान पर कहा है कि लोकतंत्र में किसी को भी कहीं से चुनाव लड़ने का अधिकार है।.चंद्रशेखर रावण का वाराणसी में चुनाव लड़ने का स्वागत है, लेकिन उन्हें यह समझ लेना चाहिए कि पीएम मोदी के खिलाफ उनकी जमानत जब्त होनी तय है. उनका का कहना है कि पीएम मोदी के खिलाफ जो भी चुनाव लड़ेगा तो उसकी जमानत जब्त हो जाएगी.