राज्यसभा चुनाव से पहले अखिलेश यादव को लगेगा एक और तगड़ा झटका! बगावत पर उतरा ये बड़ा नेता
Uttar Pradesh Rajya Sabha Election News: उत्तर प्रदेश में राज्यसभा के लिए सपा की तीसरी सीट अखिलेश यादव को टेंशन दे रही है, इस बीच एक और बड़ा झटका पार्टी को लग सकता है.
Rajya Sabha Election 2024: राज्यसभा चुनाव में सिर्फ एक हफ्ते का वक्त बचा है, इस बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को बड़ा झटका लगने वाला है. जयंत चौधरी (Jayant Chaudhary) के सपा और अखिलेश से रिश्ते खत्म करने और विधायक पल्लवी पटेल (Pallavi Patel) के बगावत के सुर छेड़ने के बाद अब खबर है कि कई और बड़े चेहरे पार्टी से नाता तोड़ सकते हैं.
राज्यसभा उम्मीदवारों के चयन के बाद से पार्टी बगावत का सामना कर रही है. स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya) की बगावत का आलम तो ये है कि उन्होंने नाराजगी के चलते सपा के महासचिव के पद से भी इस्तीफा दे दिया था. यूपी तक की रिपोर्ट के मुताबिक राज्यसभा उम्मीदवारों के नामांकन के बाद विधायक इंद्रजीत सरोज (Indrajeet Saroj) बीजेपी के सपर्क में बताए जा रहे हैं. इंद्रजीत सरोज बीजेपी एमएलसी रामचंद्र प्रधान (Ramchandra Pradhan) के समधी हैं.
स्वामी प्रसाद मौर्य के करीबी पूर्व विधायक भी सपा से नाराज
खबर ये भी है कि स्वामी प्रसाद मौर्य के करीबी और पूर्व विधायक बृजेश प्रजापति ने पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. सूत्र बताते हैं कि सपा के महासचिव का पद छोड़ने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य प्रयागराज में कांग्रेस की न्याय यात्रा में शामिल होंगे.
राज्यसभा चुनाव को लेकर अखिलेश यादव पर लग रहा है ये आरोप
सपा के अंदर मचे सियासी बवाल के बीचे अखिलेश यादव पर जो आरोप लग रहा है वो ये है कि उन्होंने पीडीए को दरकिनार करके राज्यसभा के प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारे हैं. पीडीए वही है, जिसका अखिलेश यादव ने कई बार नारा दिया था. इसके जरिए पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक का सियासी समीकरण साधने की पूर्व सीएम ने कोशिश की थी. हालांकि उनका पीडीए का नारा राज्यसभा चुनाव में उनपर ही भारी पड़ता दिखाई दे रहा है.