ABP News CVoter Election Survey: कड़ाके की ठंड में भी उत्तर प्रदेश में सियासी पारा चढ़ा हुई है. कोरोना की वजह से रैलियों और रोड शो पर तो रोक है, लेकिन तमाम राजनीतिक पार्टियां अन्य तरीकों से अपनी अपनी बात जनता तक पहुंचाने में जुटी हुई है. बीजेपी, एसपी, बीएसपी और कांग्रेस जैसी तमाम पार्टियां सत्ता पर काबिज़ होने का दावा कर रही हैं. हालांकि फाइनल फैसला जनता को लेना है, जिसका नतीजा 10 मार्च को आ जाएगा.
चुनावी गहमा गहमी को देखते हुए एबीपी न्यूज़ लगातार यूपी के लोगों की सियासी नब्ज़ टटोल रहा है. इस बीच एबीपी न्यूज़ ने सी वोटर के साथ मिलकर पूर्वांचल और पश्चीमी वोटर के दिलों को टटोला है और जानने की कोशिश की है कि इन दोनों क्षेत्रों में जनता किसे जिताना चाहती है. हालांकि पूर्वांचल रीजन में तो पिछले हफ्ते के मुकाबले कोई जनता के रुझान में तब्दीली नहीं दिख रही, लेकिन पश्चिमी यूपी रीजन में 15 जनवरी के मुकाबले आज बीजेपी और मज़बूत स्थिति में दिख रही है.
पूर्वांचल रीजन
कुल सीट 130
Cvoter का सर्वे
BJP+ 41%
SP+ 35%
BSP 12%
कांग्रेस 7%
अन्य 5%
पूर्वांचल रीजन
कुल सीट 130
Cvoter का सर्वे
15 जनवरी आज
BJP+ 41% 41%
SP+ 35% 35%
BSP 12% 12%
कांग्रेस 7% 7%
अन्य 5% 5%
पश्चिमी यूपी रीजन में कौन आगे कौन पीछे?
पश्चिमी यूपी रीजन
कुल सीट 136
Cvoter का सर्वे
BJP+ 41%
SP+ 33%
BSP 15%
कांग्रेस 7%
अन्य 4%
पश्चिमी यूपी रीजन
कुल सीट 136
Cvoter का सर्वे
15 जनवरी आज
BJP+ 40% 41%
SP+ 33% 33 %
BSP 15% 15%
कांग्रेस 7 % 7%
अन्य 5% 4%
नोट: यूपी में पहले चरण के चुनाव का नामांकन हो चुका है . तमाम राजनीतिक पार्टियां उम्मीदवारों के नाम का एलान कर रही हैं . सात फेज में यूपी में वोट डाले जाएंगे . पहले दौर की वोटिंग 10 फरवरी को होगी . ऐसे में abp न्यूज के लिए सी वोटर ने साप्ताहिक सर्वे कर लोगों का मूड जाना है . आज के सर्वे में 19 हजार 823 लोगों से बात की गई है. सर्वे 14 से 20 जनवरी तक किया गया है.