Uttarakhand Election Result 2022: उत्तराखंड में बड़े बहुमत की ओर बीजेपी, सीएम पुष्कर सिंह धामी खटीमा सीट से पीछे
Election Result 2022: चुनाव आयोग के आंकड़ों में भी बीजेपी को बहुमत मिलता दिख रहा है. बीजेपी 44 सीटों पर आगे है लेकिन सीएम पुष्कर सिंह धामी खटीमा सीट से पीछे चल रहे हैं.
![Uttarakhand Election Result 2022: उत्तराखंड में बड़े बहुमत की ओर बीजेपी, सीएम पुष्कर सिंह धामी खटीमा सीट से पीछे Uttarakhand Assemblly Election Result 2022 bjp get majority by EC CM Puskar singh Dhami hss Uttarakhand Election Result 2022: उत्तराखंड में बड़े बहुमत की ओर बीजेपी, सीएम पुष्कर सिंह धामी खटीमा सीट से पीछे](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/20/ea16ffa1ae5493b21681f79dd7994f07_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Uttarakhand Assemblly Election Result 2022: भारतीय निर्वाचन आयोग (Election Commission of India) के आंकड़ों के अनुसार उत्तराखंड (Uttarakhand) में कुल 70 में से 69 विधानसभा सीट का रुझान आ चुका है. इन 69 सीटों में बीजेपी (BJP) को 44 सीटों पर बढ़त हासिल है. इसके साथ ही राज्य में बीजेपी ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. वहीं मुख्य विपक्षी दल बहुत पीछे चल रही है. वहीं राज्य के सीएम पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) खटीमा (Khatima) से पीछे चल रहे हैं.
किसे मिली कितनी सीटें
चुनाव आयोग ने उत्तराखंड में अब तक 69 विधानसभा सीटों के आंकड़े जारी किए हैं. इन आंकड़ों के अनुसार राज्य में बीजेपी ने बहुमत के लिए जरुरी 36 सीटों के आंकड़े पार कर लिए हैं. आयोग के आंकड़ों में बीजेपी को अब तक 44 सीटों पर आगे है. ऐसे में पार्टी बहुमत के आंकड़े से आठ सीट ज्यादा है. वहीं मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस केवल 22 सीटों पर आगे चल रही है. यहां बीजेपी और कांग्रेस के अलावा बसपा भी दो सीटों पर आगे चल रही है. जबकि दो सीटों पर निर्दलीय उम्मीदवार भी आगे चल रहे हैं.
कितना मिला वोट
उत्तराखंड में बीजेपी ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. वहीं अगर वोट परसेंट की बात करें तो वहां बीजेपी को 44.01%, कांग्रेस को 38.86%, बसपा को 5.06% और आप को 3.88% वोट मिलता दिख रहा है. बीजेपी के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपनी खटीमा सीट पर पीछे चल रहे हैं. इसके अलावा पूर्व सीएम हरीश रावत और उनकी बेटी दोनों अपनी सीट पर पीछे चल रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)