Uttarakhand Election: 'कांग्रेस ने जनरल रावत को सड़क का गुंडा कहा था, अब उनके नाम का इस्तेमाल कर रही', पीएम मोदी का 'पंजे' पर बड़ा हमला
Assembly Election: पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस जनरल बिपिन रावत (General Bipin Rawat) को सड़का का गुंडा कही थी और अब उनके नाम का इस्तेमाल कर रही है.
PM Modi Rally in Srinagar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने उत्तराखंड (Uttarakhand) के श्रीनगर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस (Congress) पर निशाना साधा. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस जनरल बिपिन रावत (General Bipin Rawat) को सड़का का गुंडा कही थी और अब उनके नाम का इस्तेमाल कर रही है.
पीएम मोदी ने कहा कि उत्तराखंड के लोगों ने हमेशा सजग प्रहरी की तरह देश की रक्षा की है. आज पौड़ी गढ़वाल के ऐसे ही वीर सपूत जनरल बिपिन रावत जी की स्मृतियां मुझे भावुक कर रही हैं. उन्होंने देश का दिखाया कि उत्तराखंड के लोगों के पास न केवल पहाड़ जैसा साहस होता है बल्कि हिमालय जैसी ऊंची सोच भी होती है.
Congress party using late CDS Gen Bipin Rawat's name to gather votes. They did politics over his name while his appointment as the first CDS. A leader of this party even called him 'Sadak ka Gunda': PM Modi in Uttarakhand's Srinagar pic.twitter.com/aNXxfp9jXM
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) February 10, 2022
'कांग्रेस कर रही जनरल रावत के नाम का इस्तेमाल'
पीएम मोदी ने कहा कि मेरे मन में एक गहरी तकलीफ़ भी है. मुझे ये ज़िक्र इसलिए भी करना पड़ रहा है क्योंकि कांग्रेस पार्टी अपने प्रचार में जनरल बिपिन रावत जी के कट आउट लगाकर, उनकी फोटो लगाकर वोट मांग रही है. कुर्सी के लिए कोई इस सीमा तक जा सकता है, मुझे विश्वास ही नहीं हो रहा.
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज अगर वोट के लिए ये लोग जनरल रावत का सियासी इस्तेमाल करना चाह रहे हैं, तो उन्हें जवाब देने की जिम्मेदारी उत्तराखंड के लोगों की है. पीएम ने कहा कि इन लोगों ने जनरल रावत को देश का पहला सीडीएस बनाए जाने पर भी खूब सियासत की थी. इसी कांग्रेस पार्टी के नेता ने बिपिन रावत जी को सड़क का गुंडा तक कह डाला था. ये है देश के सैनिकों के लिए इन लोगों की नफरत.
लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि उत्तराखंड के लोग कभी भूल नहीं सकते, सेना को लेकर इन लोगों का रवैया क्या रहा है. जब भारत के वीरों ने आतंकी अड्डों पर सर्जिकल स्ट्राइक की थी, तो ये लोग सेना पर सवाल उठा रहे थे. दिल्ली के कुछ नेताओं ने तो बाकायदा टीवी पर आकर सेना से सबूत मांगे थे.
RTI से खुलासा- Congress नेताओं पर तीन सरकारी आवास का 18 लाख किराया बकाया, Sonia Gandhi का आवास भी शामिल