Uttarakhand Assembly Election 2022: एबीपी न्यूज सी वोटर का एग्जिट पोल जनभावनाओं के ज्यादा करीब, नतीजों से पहले बोले हरीश रावत
ABP C Voter Exit Poll: हरीश रावत ने कहा, जन भावना कांग्रेस के पक्ष में थी. जन भावना परिवर्तन के पक्ष में थी. अन्य सर्वेक्षण भी कहां बड़ा भारी अंतर दिखा रहे हैं.
![Uttarakhand Assembly Election 2022: एबीपी न्यूज सी वोटर का एग्जिट पोल जनभावनाओं के ज्यादा करीब, नतीजों से पहले बोले हरीश रावत Uttarakhand Assembly Election 2022 what congress leader harish rawat said on ABP news C voter survey Uttarakhand Assembly Election 2022: एबीपी न्यूज सी वोटर का एग्जिट पोल जनभावनाओं के ज्यादा करीब, नतीजों से पहले बोले हरीश रावत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/08/9033261e319f9045448584468c51f0a4_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
उत्तराखंड समेत 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुके हैं. 10 मार्च को नतीजे आने के बाद यह साफ हो जाएगा कि किस राज्य में किसकी सरकार बनेगी. उत्तराखंड की 70 विधानसभा सीटों के लिए 14 फरवरी को मतदान हुआ था. लेकिन नतीजों से पहले आए एग्जिट पोल्स के कारण सियासी गलियारों में हलचल जरूर है. इस बीच पूर्व सीएम हरीश रावत ने उत्तराखंड के एग्जिट पोल के नतीजों का जिक्र करते हुए कहा कि सूबे में जनभावना कांग्रेस और परिवर्तन के पक्ष में थी.
एबीपी न्यूज सी वोटर सर्वे पर बात करते हुए पूर्व सीएम ने कहा कि यह जनता की भावनाओं के करीब नजर आता है. केवल इसलिए नहीं कि वह कांग्रेस को अच्छी बढ़त दिखा रहा है बल्कि इसलिए भी कि वह बहुत ज्यादा एनालिटिकल दिखाई दे रहा है. हरीश रावत ने कहा, जन भावना कांग्रेस के पक्ष में थी. जन भावना परिवर्तन के पक्ष में थी. अन्य सर्वेक्षण भी कहां बड़ा भारी अंतर दिखा रहे हैं.
क्या है एबीपी न्यूज सी वोटर एग्जिट पोल
उत्तराखंड (70 सीटें)
कांग्रेस 32-38
बीजेपी 26-32
आप 0-2
अन्य 3-7
टीवी 9 भारतवर्ष के एग्जिट पोल के आंकड़े क्या कहते हैं
टीवी 9 भारतवर्ष के एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक उत्तराखंड़ में 70 सीटों में से बीजेपी को 31-33 सीटें, कांग्रेस को 33 से 35 सीटें, बसपा को 0 और आप पार्टी को 0 से 3 सीटें मिलती नजर आ रही हैं.
जी न्यूज- डिजाइन बॉक्स एग्जिट पोल के आंकड़े क्या कहते हैं
जी न्यूज- डिजाइन बॉक्स एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश में बीजेपी को 70 सीटों में से 26 से 30 सीटें, कांग्रेस को 35 में से 40 सीटें, बसपा को 2 से 3 सीटें और आप पार्टी को 0 सीटें मिलती नजर आ रही हैं.
रिपब्लिक टीवी एग्जिट पोल के आंकड़े क्या कहते हैं
रिपब्लिक टीवी एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक उत्तराखंड में बीजेपी के 29 से 34 सीटें, कांग्रेस को 33 से 38 सीटें, बसपा को 1 से 3 सीटें और आप पार्टी को भी 1 से 3 सीटें मिलती नजर आ रही हैं.
टाइम्स नाउ के एग्जिट पोल के आंकड़े क्या कहते हैं
टाइम्स नाउ के एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में बीजेपी को 70 सीटों में से 37 सीटें, कांग्रेस को 31 सीटें, बसपा को 0 और आप को 1 सीट मिलती नजर आ रही है.
इंडिया न्यूज, जन की बात एग्जिट पोल के आंकड़े क्या कहते हैं
इंडिया न्यूज, जन की बात एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक प्रदेश की 70 विधानसभा सीटों में से बीजेपी को 32 से 41 सीटें, कांग्रेस को 27 से 35 सीटें, बसपा को 1 सीट, और आप पार्टी को 4 सीटें मिलती नजर आ रही हैं.
एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक उत्तराखंड में कांग्रेस सरकार बना सकती है
बहरहाल तमाम चैनलों के एग्जिट पोल के आंकड़े तो यही दिखा रहे हैं कि इस बार उत्तराखंड में कांग्रेस की सरकार बन सकती है. दरअसल एग्जिट पोल के आंकड़ों में कांग्रेस को 30 से ऊपर ही सीटें मिलती दिख रही हैं. वहीं बहुमत के लिए 36 सीटों की जरूरत होगी. बहरहाल 10 मार्च को नतीजे घोषित होने के साथ ही इस बात पर से भी सस्पेंस खत्म हो जाएगा कि पहाड़ी राज्य में इस बार बीजेपी या कांग्रेस किस की सरकार बनेगी.
वैसे बता दें कि उत्तराखंड में 2017 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 57 सीटें जीत कर सरकार बनाई थी. कांग्रेस के हिस्से में केवल 11 सीटें ही आई थीं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)