(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Uttarakhand Election 2022: विपक्ष पर जमकर बरसे Amit Shah, हरीश रावत की सीट बदलने पर कसा तंज
Uttarakhand Election News: अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले सभी पार्टियां अपने प्रचार-प्रसार में जुटी हुई हैं. सभी नेता एक दूसरे को लेकर लगातार बयानबाजी कर रहे हैं.
Amit Shah News: उत्तराखंड विधानसभा चुनावों के लिए बीजेपी (BJP) पूरी जोर आजमाइश कर रही है. इसी सिलसिले में शुक्रवार को गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने रुद्रप्रयाग में महिलाओं, अनुसूचित जाति के लोगों और 6 विधानसभा के कार्यकर्ताओं को वर्चुअली संबोधित किया. इस दौरान शाह ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. साथ ही बीजेपी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और राज्य के युवाओं को रोजगार देकर पलायन रोकने का वादा किया.
अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस ने उत्तराखंड राज्य की स्थापना का कभी समर्थन नहीं किया. राज्य की रचना का काम अटल बिहारी वाजपेई ने किया था. अब प्रदेश को संभालने का काम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं. गृह मंत्री ने कहा कि कांग्रेस की सरकारों को 'फेल सरकार' को उपनाम दिया जाता है, जबकि बीजेपी की सरकारों को 'डबल इंजन' की सरकार का उपनाम दिया जाता है. अमित शाह ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर भी निशाना साधा और कहा कि, "आज हरक दा बड़े-बड़े भाषण देते हैं. मैं उनसे कहना चाहता हूं कि जब इस वीरभूमि के युवा अपने अधिकार के लिए, न्याय के लिए संघर्ष कर रहे थे तो गोलियां किसने चलवाई थीं." शाह ने हरीत रावत के सीट बदलने पर भी तंज कसा और कहा, "हरीश रावत ने इधर-उधर करके आखिरकार अपनी सीट सुनिश्चित कर ली. उनको सीट के लिए काफी इधर-उधर करना पड़ा. उन्हें इतना ही कहूंगा कि आपने बहुत कर लिया उत्तराखंड के लिए. अब हमारे युवा सीएम की बारी है."
शाह ने कहा, "14 फरवरी को उत्तराखंड में मतदान होने जा रहा है. एक बार फिर से उत्तराखंड की जनता को तय करना है कि किस प्रकार की सरकार यहां चाहिए. हर वर्ग को साथ लेकर विकास के रास्ते पर उत्तराखंड को ले जाने वाली भाजपा सरकार चाहिए या भ्रष्टाचार, परिवारवाद, घोटालों में आकंठ डूबी कांग्रेस की सरकार." गृह मंत्री ने कहा कि भाजपा ने उत्तराखंड सरकार का नेतृत्व पुष्कर सिंह धामी को दिया है. उनके ऊर्जावान और जोशीले नेतृत्व में भाजपा आने वाले 5 वर्षों में भी उत्तराखंड को विकास के शीर्ष पर ले जाने का काम करेगी. आने वाले समय में देवभूमि के युवाओं को पलायन न करना पड़े इस प्रकार की सरकार उत्तराखंड को देंगे.
गृहमंत्री ने उत्तराखंड में पूर्व सैनिकों को भी संबोधित किया. अमित शाह ने कहा, "मैं आज यहां भाजपा की ओर से पूर्व सैनिकों और उत्तराखंड के निवासियों को धन्यवाद देने आया हूं कि आपने जिस तत्परता और वीरता के साथ देश की सुरक्षा की है. इसी के कारण आज हमारे देश की सीमाएं सुरक्षित हैं." शाह ने आगे कहा, "मैं जब जनरल बिपिन रावत जी को अंतिम श्रद्धांजलि देने गया था, तो उनके घर में वीरता औऱ हौसले का माहौल देखकर हैरान था. किसी के मन में किसी भी तरह की ग्लानि नहीं थी, सबके मन में यही भाव था कि जनरल साहब देश के लिए काम करते-करते शहीद हुए हैं."
उन्होंने कहा कि, "50 के दशक से आज तक हमारा कोई भी चुनावी घोषणा पत्र निकाल कर देख लीजिए, अनेक ऐसे काम भाजपा ने किए हैं, जिससे देश की सेना का सम्मान बढ़ने का काम हुआ है. भाजपा की स्थापना से ही देश की सुरक्षा, सैन्य बलों का आधुनिकीकरण, सैनिकों को सुविधा और रिटायर्ड सैनिकों की सुविधाओं में बदलाव करने के लिए भाजपा हमेशा कटिबद्ध रही है."