Uttarakhand Election 2022: बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने गुरुवार को उत्तराखंड के हरिद्वार में एक रैली के दौरान विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने इस दौरान दावा किया कि बीएसपी इकलौती ऐसी पार्टी है जो पूंजीपतियों के पैसों से नहीं चलती. उन्होंने अन्य तमाम राजनीतिक पार्टियों पर आरोप लगाया कि अन्य पार्टियां आर्थिक नीतियां नागरिकों की मदद के लिए नहीं, बल्कि उद्योगपतियों के पक्ष में बनाती हैं.


रैली के दौरान उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री ने लोगों के जीवन में सुधार लाने का वादा किया और कहा कि हम लोगों की ज़िंदगी को बेहतर करने के लिए राजनीतिक सत्ता का इस्तेमाल एक टूल की तरह करेंगे.


 




मायावती ने रैली के दौरान कहा, "जब उत्तराखंड उत्तर प्रदेश का हिस्सा हुआ करता था उस समय मैंने हरिद्वार और पर्वतीय क्षेत्र के इलाकों की खाली सरकारी ज़मीन को कुमाऊं और हरिद्वार इलाके में गरीब भूमिहीन लोगों को मुफ्त में खेती करने के लिए दी थी."


आपको बता दें कि उत्तराखंड में 14 फरवरी को एक ही चरण में सभी 70 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे. 10 मार्च को मतगणना के साथ ही चुनाव आयोग नतीजों का एलान कर देगा. उत्तराखंड में फिलहाल बीजेपी सत्ता में है, लेकिन इस बार कांग्रेस दावा कर रही है कि उसकी वापसी तय है. एबीपी न्यूज़ सी वोटर के सर्वे में भी राज्य में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर दिखाई पड़ी है. 


Uttarakhand Election: 'कांग्रेस ने जनरल रावत को सड़क का गुंडा कहा था, अब उनके नाम का इस्तेमाल कर रही', पीएम मोदी का 'पंजे' पर बड़ा हमला


RBI मॉनेटरी पॉलिसी की 12 जरूरी बातें फटाफट जान लें, आप पर पड़ेगा सीधा असर