Uttarakhand Election 2022 News: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए कांग्रेस पार्टी ने अपने 30 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी का भी नाम शामिल है. हालांकि सूची में पंजाब प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के नाम को शामिल नहीं किया गया है.


किन नेताओं के हैं नाम?


उत्तराखंड में आगामी चुनाव प्रचार के लिए पार्टी ने कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह, पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी और पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के नामों को एलान किया है. इनके अलावा राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, हरीश रावत और गुलाम नबी आज़ाद जैसे नेताओं को भी स्टार प्रचारकों की लिस्ट में रखा गया है.


 






कांग्रेस ने जारी किया घोषणापत्र


कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने आज उत्तराखंड के लिए कांग्रेस का घोषणापत्र जारी किया, जिसमें पुलिस विभाग में महिलाओं के लिए 40 प्रतिशत नौकरियां आरक्षित करने, चार लाख लोगों को नौकरी देने और ‘पर्यटन पुलिस’ बल के गठन का वादा किया गया है.  घोषणापत्र को ‘उत्तराखंड स्वाभिमान प्रतिज्ञा पत्र’ नाम दिया गया है. घोषणापत्र में 40 प्रतिशत सरकारी नौकरियों में महिलाओं को प्राथमिकता देने और रसोई गैस की कीमत 500 रुपये तक सीमित करने का वादा किया गया है. प्रियंका ने ऑनलाइन रैली में घोषणापत्र जारी किया, जिसका सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों में सीधा प्रसारण किया गया.


उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर पिछले पांच वर्ष में कोई काम नहीं करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने लोगों से अपने वोट को गंभीरता से लेने को कहा. उन्होंने वोट को परिवर्तन लाने के लिए मतदाताओं का सबसे शक्तिशाली हथियार बताया. प्रियंका ने कहा, ‘‘पांच साल में मौजूदा सरकार ने कुछ नहीं किया. हम अब भी केवल हमारी सरकार द्वारा किए गए कार्यों को देखते हैं, जो इससे पहले सत्ता में थी. उन्होंने कुछ नहीं किया क्योंकि काम करने की उनकी कोई मंशा ही नहीं थी.’’


अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (एआईसीसी) की महासचिव ने कहा, ‘‘कांग्रेस बदलाव ला सकती है, लेकिन तब, जब आप अपने अधिकारों और अपने बच्चों के भविष्य की खातिर लड़ने के लिए जागेंगे.’’


UP Election: सपा-आरएलडी गठबंधन पर बरसे CM Yogi, बोले- कयामत के दिन तक सपना नहीं होगा पूरा, 10 मार्च के बाद शांत करवा देंगे गर्मी


UP Election 2022: आगरा की रैली में मायावती ने SP और BJP पर साधा निशाना, इस बात को लेकर कांग्रेस पर भी बरसीं