Uttarakhand Exit Poll 2022: क्या एग्जिट पोल में उत्तराखंड में बीजेपी की हार की वजह तीन-तीन सीएम बदलना है?
Uttarakhand Exit Poll 2022: एबीपी न्यूज़ के सर्वे के मुताबिक बीजेपी को 26 से 32 सीटों का अनुमान है, जबकि कांग्रेस की झोली में 32 से 38 सीटें जाती दिख रही हैं.
Uttarakhand Exit Poll 2022: एबीपी न्यूज़ और सी वोटर्स के सर्वे के मुताबिक उत्तराखंड में सत्ताधारी बीजेपी को बड़ा झटका लगता दिख रहा है. एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी की सत्ता जाती दिख रही है, जबकि कांग्रेस की सत्ता में वापसी की उम्मीदें बढ़ गई हैं. वहीं आम आदमी पार्टी किंग मेकर की भूमिका में नजर आ रही है.
ऐसे में सवाल उठता है कि क्या उत्तराखंड में बीजेपी को बीते पांच साल के दौरान तीन-तीन सीएम बदलने का खामियाज़ा तो नहीं भुगतना पड़ रहा है. इस सवाल के जवाब में सूबे के पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत का कहना है कि जनता को इस बात से फर्क नहीं पड़ता है कि कौन सीएम और क्यों बदले जा रहे हैं, बल्कि जनता का मतलब सिर्फ विकास से है. उनका साफ कहना है कि सीएम बदलने से कुछ नहीं फर्क पड़ता
आपको बता दें कि एबीपी न्यूज़ के सर्वे के मुताबिक बीजेपी को 26 से 32 सीटों का अनुमान है, जबकि कांग्रेस की झोली में 32 से 38 सीटें जाती दिख रही हैं, वहीं आम आदमी पार्टी के खाते में शून्य से दो सीटें जा सकती हैं. अन्य छोटी छोटी पार्टियां और निर्दलीय उम्मीदवार 3 से 7 सीटें जीत सकती है.
एबीपी न्यूज़ के सर्वे के उलट पूर्व सीएम तीरथ सिंह रावत का दावा है कि उनकी पार्टी जीत रही है और उत्तराखंड में अगली सरकार उनकी पार्टी की ही बनेगी. सर्वे के मुताबिक बीजेपी को 41 फीसदी, कांग्रेस को 39 फीसदी, आम आदमी पार्टी को 9 फीसदी और अन्य के खाते में 11 फीसदी वोट जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें
Uttarakhand Exit Poll 2022: उत्तराखंड में बीजेपी को तगड़ा झटका, जानें- किसकी बन सकती है सरकार?