Uttarakhand Election 2022: राहुल गांधी ने चुनावी रैली में पीएम मोदी पर जमकर साधा निशाना, लोगों से किए 4 बड़े वादे
Uttarakhand Election News: उत्तराखंड में चुनावों के लिए इस प्रचार में सभी नेता एक दूसरे पर तीखे हमले कर रहे हैं. कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने भी कई तीखे बयान दिए.
Rahul Gandhi Rally 2022: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उत्तराखंड विधानसभा चुनावों के लिए गुरुवार को चुनावी रैली को संबोधित किया. इस दौरान राहुल ने पीएम मोदी (PM Modi) और बीजेपी (BJP) पर जमकर निशाना साधा और राज्य के लोगों से 4 बड़े वादे किए. कांग्रेस नेता ने कहा कि, "बीजेपी सरकार ने किसानों की कोई मदद नहीं की और तीन काले कानून बना दिए, जिसे किसानों और कांग्रेस ने मिलकर वापस करवाया." उन्होंने मोदी के संसद में दिए गए उस बयान पर भी पलटवार किया, जिसमें पीएम ने कांग्रेस के कामों पर सवाल उठाए थे.
राहुल बोले- मोदी के अहंकार को देखकर हंसी आती है
राहुल गांधी ने कहा, "नरेंद्र मोदी सोचते हैं कि सीबीआई और ईडी से सब को डरा देंगे, लेकिन मुझे उनसे डर नहीं लगता. बल्कि मोदी के अहंकार को देखकर हंसी आती है. मोदी कहते हैं कि कांग्रेस ने 70 सालों में कोई विकास नहीं किया तो यह सड़कें, फैक्ट्रियां रेलवे समेत तमाम चीजें क्या जादू से बन गईं?" राहुल ने मोदी पर तंज कसा कि जब तक देश में मोदी सरकार नहीं थी तब तक क्या सब सो रहे थे. कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि कोरोना के समय में बीजेपी सरकार पूरी तरह फेल रही और लोगों को इधर-उधर भटकना पड़ा.
उत्तराखंड के लोगों से किए 4 बड़े वादे
1. हर साल 4 लाख युवाओं को रोजगार देंगे. राज्य सरकार के खाली पदों पर भर्ती करेंगे. इसके अलावा किसानों और छोटे व्यापारियों की मदद करेंगे.
2. राज्य में कांग्रेस की सरकार आने पर सभी लोगों को गैस सिलेंडर 500 रुपये से ज्यादा का नहीं मिलेगा.
3. कांग्रेस की सरकार आने पर न्याय योजना लागू की जाएगी और इसके तहत हर साल राज्य के 5 लाख परिवारों के बैंक अकाउंट में 40 हजार रुपये डाले जाएंगे.
4. स्वास्थ्य सेवाओं को लोगों के दरवाजे तक पहुंचाया जाएगा. एंबुलेंस, दवाइयां और डॉक्टर को लोगों के इलाज के लिए घर-घर पहुंचाया जाएगा.
यह भी पढ़ेंः UP Election: मतदान के पहले दिन राकेश टिकैत बोले- लोगों में करंट, सरकार ने जो किया उसका दिखेगा असर